#GST का असर, घरेलू सिलेंडर में 32 रुपये की बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. जीएसटी लागू होने के बाद कई चीजों के दाम में कटौती हुई है, तो कई चीजों के दाम बढ़े भी हैं। लेकिन GST के बाद लोअर क्लास और मिडिल क्लास का रसोई बजट बिगड़ने वाला है क्यूंकि GST लागू होते ही घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। अब लोगों को LPG सिलेंडर लेने के लिए 32 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। दरअसल, ये दाम जीएसटी लागू होने और सब्सिडी में कटौती से बढ़ें हैं। जानकारी के मुताबिक, जीएसटी के लागू होने से पहले कई राज्यों को एलपीजी के लिए टैक्स नहीं देना होता था, लेकिन कुछ राज्यों में इस पर 2-4 प्रतिशत का वैट लगता था, लेकिन अब चूंकि LPG को 5% के स्लैब में रखा गया है, तो इसकी कीमत में 12-15 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है।
इसके अलावा जून से ही एलपीजी की सब्सिडी में भी कुछ कटौती की गई है. उदाहरण के तौर पर अगर जून तक किसी के पास 119 रुपये तक की सब्सिडी आती थी, तो अब उसे 107 रुपये ही सब्सिडी के रुप में मिलेंगे। इसका मतलब जीएसटी और सब्सिडी के कारण आम आदमी की जेब पर सीधे तौर पर 30-32 रुपये का असर पड़ रहा है।
हालांकि, जीएसटी के आने से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 69 रुपये तक की कटौती हुई है। इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर पर 22.5% तक का टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे 18% स्लैब में रखा गया है जिसके कारण दाम घटे हैं।
Created On :   3 July 2017 10:41 AM IST