लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा, बाल-बाल बची 298 यात्रियों की जान
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ा विमान हादसा होते होते टल गया। विमान में सवार 298 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। सऊदी एयरलाइंस के विमान में तकनीकी कारणों से एयर प्रेशर कम हो गया। हालांकि, विमान की सेफ लैंडिंग करा ली गई। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। दरअसल, सऊदी एयरलाइंस का विमान एस वी-891 जेद्दा से लखनऊ आ रहा था। लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विमान के टायर में हवा का दबाव अचानक कम होने लगा। इससे पायलट परेशान हो गया।
पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए सऊदी एयर लाइंस की सेफ लैंडिग करवाई। प्लेन में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीक से उतार लिया गया। बताया जा रहा है कि सऊदी एयरलाइंस के 300 सीटर एयरबस में उड़ान के दौरान तकनीकी कारणों से टायर में एयर प्रेशर कम हुआ था। घटना के बाद एयरपोर्ट पर विमान की जांच की गई। जांच करने वाले इंजीनियर्स ने बताया कि प्लेन में तकनीकी खामियां सामने आई हैं। इसके बाद एयरपोर्ट के इंजीनियरों ने विमान के टायरों में दोबारा हवा भरी। बताया जा रहा है कि सऊदी एयरलाइन्स के विमान के अगले पहिये का ब्रेक पाइप लैंडिंग के दौरान फट गया था।
हवा भरने और तकनीकी जांच करने के बाद विमान को क्लियरेंस दी गई। जिसके बाद 256 यात्री लखनऊ से जद्दा रवाना हो सके। इससे पहले भी एक बार अमौसी एयरपोर्ट पर इसी तरह की घटना हो चुकी है। उस वक्त भी टेक ऑफ होते ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। वह प्लेन भी सऊदी एयरलाइंस का था।
सर्विस क्वालिटी के लिए फेमस है लखनऊ का एयरपोर्ट
बता दें कि लखनऊ का अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा दुनिया में सबसे अच्छी एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) देता है। उपलब्धि के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने इसे अवार्ड से नवाजा है। बुधवार को इसकी घोषणा हुई। वहीं, एशिया पेसिफिक में भी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट सर्वश्रेष्ठ चुना गया। काउंसिल ने 50 लाख सालाना से कम यात्री संख्या वाले दुनियाभर के एयरपोर्ट्स में लखनऊ को पहले स्थान पर रखा है।
Created On :   15 March 2018 11:27 AM IST