गुजरात में बोले मोदी- आने वाले समय में सूरत बनेगा सबसे विकसित शहर
- गांधी जी की 71 वीं पुण्यतिथि
- गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
- विकास कार्यों का उद्घाटन किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सूरत पहुंचे। उन्होंने कहा कि सूरत की गिनती भारत के विकसित शहरों में होती है। हमरा ध्यान भी बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराने पर है। पीएम मोदी गुजरात में नमक सत्याग्रह मैमोरियल का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसके बाद सूरत एयरपोर्ट के एक्टेंशन टर्मिनल की नींव भी रखेंगे।
इससे पहले मोदी महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली के राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी थीं।
पीएम मोदी बापू की पुण्यतिथि पर गुजरात के दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का लोकार्पण करेंगे। गांधीजी और उनके साथ दांडी नमक यात्रा में शामिल 80 सत्याग्रहियों की मूर्ति इस ऐतिहाससिक स्मारक पर बनाई गई है। यूपीए सरकार ने इस स्मारक को बनाने का ऐलान किया था, लेकिन उस दौरान निर्माण शुरू नहीं हो सका। मोदी सरकार ने 2 साल में ही स्मारक को तैयार कर दिया है।
Prime Minister Narendra Modi in Surat: Recently an international report stated that in the next 10-15 years, the top-10 fastest developing cities will be from India. And Surat will top the list of those ten cities. pic.twitter.com/rYMgju5nMT
— ANI (@ANI) January 30, 2019
Created On :   30 Jan 2019 11:12 AM IST