- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Majerhat bridge in south Kolkata collapsed, rescue operations underway
दैनिक भास्कर हिंदी: कोलकाता का माझेरहाट फ्लाईओवर गिरा, 1 की मौत, 19 घायल, रेस्क्यू जारी
हाईलाइट
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को एक पुल गिर गया।
- इस पुल का नाम माजेरहाट है जो तारातला इलाके में गिरा है। पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
- सेना और NDRF की टीम मौके पर तैनात है। चश्मदीदों के मुताबिक, पुल के नीचे 10 से 12 लोग दबे हो सकते हैं।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को एक फ्लाईओवर गिर गया। इस फ्लाईओवर का नाम माजेरहाट है जो तारातला इलाके में गिरा। ये फ्लाइओवर बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है। इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई है, वहीं 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेना और NDRF की पांच टीमें मौके पर तैनात हैं। यहां सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे को बहुत दुखद बताया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस से इस हादसे की रिपोर्ट मांगी गई है। ममता बनर्जी फिलहाल कोलकाता में नहीं हैं वह दार्जिलिंग में हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे को लेकर ममता बनर्जी से बात की है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
ममता बनर्जी ने कहा, 'रेस्क्यू टीम से इस हादसे की जानकारी ली जा रही है। मैं जल्द से जल्द कोलकाता पहुंचने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन शाम को कोलकाता वापस आने के लिए कोई भी फ्लाइट नहीं है।' इधर राज्य मंत्री फरहद हकीम ने कहा है कि ये 40 साल पुराना फ्लाइओवर था। हादसे के बाद 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, 'मेरी संवेदना पीड़ितों के परिवार के साथ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हो गए हैं वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।'
चश्मदीदों के मुताबिक उन्हें एक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद इलाके की बिजली चली गई। जब उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो ब्रिज गिरा हुआ था। चश्मदीदों के मुताबिक ब्रिज के नीचे कई लोग दबे हुए हैं। कई सारी गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे दबी हुई है।
#WATCH: Eye-witnesses react after a part of Majerhat bridge in South Kolkata collapsed. #WestBengal pic.twitter.com/t1du9GDcUM
— ANI (@ANI) September 4, 2018
बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार और सीएम को जिम्मेदार बताया है। मुकुल रॉय ने कहा है, 'शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, लेकिन पुराने कंस्ट्रक्शन पर इनका ध्यान नहीं है। राज्य सरकार को इस हादसे की जिम्मेदारी लेना चाहिए।'
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बनारस: फ्लाईओवर गिरने से 18 की मौत, कई दबे, 4 अधिकारी सस्पेंड
दैनिक भास्कर हिंदी: सबसे लंबे इस फ्लाईओवर को लेकर सस्पेंस, विरोध का असर
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर में बनेगा सबसे लंबा नया फ्लाईओवर, टू लेन में 3-4 जगह लैंड करने की भी तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्शन में कलेक्टर, बोले- समय पर होना चाहिए फ्लाईओवर का काम