- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Meeting on COVID19 situation in Delhi Deputy CM Manish Sisodia said corona Cases can Hike community spread Anil baijal Kejriwal govt
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोरोना: मनीष सिसोदिया बोले- 31 जुलाई तक हो सकते हैं साढ़े पांच लाख केस

हाईलाइट
- कोरोना संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर राजधानी में हुई डीडीएमए की बैठक
- उपराज्यपाल अनिल बैजल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, मंत्री सतेंद्र जैन रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस ने जमकर कोहराम मचा रखा है। कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को लेकर दिल्ली में मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अगुवाई में डीडीएमए (DDMA) की बैठक हुई। इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद रहे। बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, अगर संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो 31 जुलाई तक 5 लाख से अधिक यानी साढ़े पांच लाख तक कोरोना के केस हो सकते हैं।
Delhi: Lieutenant Governor Anil Baijal, Deputy Chief Minister Manish Sisodia and State Health Minister Satyendar Jain at State Disaster Management Authority meeting being held on #COVID19 situation and to discuss whether there is community spread. pic.twitter.com/J5Se8GMjHS
— ANI (@ANI) June 9, 2020
31 जुलाई तक होंगे 5.5 लाख मामले, 80 हजार बेड की जरूरत
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुताबिक, दिल्ली में 15 जून तक 44 हजार मामले होंगे और 6,600 बेड की आवश्यकता होगी। 30 जून तक 1 लाख तक मामले पहुंच जाएंगे और 15 हजार बेड की आवश्यकता होगी। 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले होंगे इसके लिए 33 हजार बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक 5.5 लाख मामलों की उम्मीद है और 80 हजार बेड की जरूरत होगी।
By 15 June, there'll be 44,000 cases & 6,600 beds will be needed. By 30 June we'll reach 1 lakh cases & 15,000 beds will be required. By 15 July there'll be 2.25 lakh cases & 33,000 beds will be needed. By 31 July, 5.5 lakh cases expected & 80,000 beds will be needed: Delhi Dy CM pic.twitter.com/F5iXDlgO7R
— ANI (@ANI) June 9, 2020
एलजी के फैसले से दिल्लीवालों के सामने संकट
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के लोगों के इलाज का फैसला लिया था। इसका पलटा जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, बैठक में मैंने दिल्ली के अस्पतालों को सभी मरीजों के लिए खोलने का मामला उठाया और एलजी से इस पर सवाल भी पूछा कि, सरकार के फैसले को क्यों पलटा गया। इस पर राज्यपाल कोई जवाब नहीं दे पाए। सिसोदिया ने कहा, एलजी के फैसले से दिल्लीवालों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
Officers of Central Government were present at the meeting and they said that there is no community spread in Delhi as of now so it need not be discussed: Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia after State Disaster Management Authority meeting on #COVID19 pic.twitter.com/Vo7tLZc5ve
— ANI (@ANI) June 9, 2020
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एलजी ने दिल्ली में कोविड की स्थिति पर दोपहर 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोरोना से 62 और मौतें, एक हजार नए मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: एलजी ने पलटा केजरीवाल का फैसला, दिल्ली के अस्पतालों में होगा सभी का इलाज
दैनिक भास्कर हिंदी: एलजी ने केजरीवाल सरकार का फैसला पलटा, दिल्ली के अस्पतालों में होगा सबका इलाज
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर मैं दिल्ली में रहता हूं या काम करता हूं, तो क्या मैं दिल्लीवासी हूं? : चिदंबरम