मोसुल की आजादी के बाद 39 भारतीयों की आजादी का इन्तजार

mosul free from isis where are 39 indians
मोसुल की आजादी के बाद 39 भारतीयों की आजादी का इन्तजार
मोसुल की आजादी के बाद 39 भारतीयों की आजादी का इन्तजार

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। रविवार को ईराकी सेनी ने मोसुल पर जीत का ऐलान कर दिया। इस बात की जानकारी खुद इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आब्‍दी ने दी थी, उन्होने कहा कि मोसुल से आतंकी संगठन ISIS का खात्मा किया जा चुका है। मोसुल को तो ISIS आतंकियों से आजादी मिल गई, लेकिन वहां आतंकियों के चंगुल में फंसे भारतीय मजदूरों को कब आजादी मिलेगी ? यह सबसे बड़ा सवाल है। 

मोसुल पर ISIS के कब्जे के बाद जून 2014 को 39 भारतीय मजदूरों को बंधक बनाने की खबर आई थी इस बीच हरजीत सिंह ISIS के चंगुल से निकलने में सफल रहा। भारत आकर हरजीत मसीह ने दावा किया था कि सभी 39 भारतीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

विदेश मंत्रालय का दावा, जीवित हैं भारतीय 

मोसुल से भागकर जीवित बचे हरजीत सिंह ने भले ही सभी बंधक भारतीय मजदूरों की मौत की बात कही हो, लेकिन विदेश मंत्रालय ने बंधक भारतीय मजदूरों के जीवित होने का दावा किया है। हाल ही में विदेश मंत्रालय ने बताया था बंधक बनाए गए सभी भारतीय सुरक्षित हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया था बंधकों की रिहाई के एवज में कोई डिमांड नहीं की गई है। इससे पहले संसद में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने सभी बंधक भारतीयों के सुरक्षति होने की सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए सभी कदम उठा रही है।

विदेश राज्य मंत्री जाएंगे इराक
इस बीच सोमवार शाम विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इरबिल जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने ISIS से मोसुल की आजादी पर खुशी जताई और आतंक के खिलाफ लड़ाई में जीत का स्वागत किया। मंत्रालय ने ये भी बताया कि मोसुल पर इराकी सेना की जीत के साथ ही भारत सरकार ने 39 बंधक भारतीयों की खोज के लिए हर मुमकिन कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि, रविवार को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी मोसुल पहुंचे और जीत के लिए सेना को बधाई दी। मगर इस दौरान आब्दी ने जीत पर देश को संबोधित नहीं किया। न ही इराक सरकार और सेना की तरफ भारतीय बंधकों के संबंध में कोई जानकारी दी गई।

Created On :   13 July 2017 9:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story