MP Politics: भाजपा ने सिंधिया से निभाया वादा, बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार

MP Politics: BJP fulfilled its promise to Scindia, made Rajya Sabha candidate
MP Politics: भाजपा ने सिंधिया से निभाया वादा, बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार
MP Politics: भाजपा ने सिंधिया से निभाया वादा, बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार
हाईलाइट
  • भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा का टिकट दिया
  • भाजपा ने बुधवार को कुल 11 सीटों के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
  • मंगलवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किए गए नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के महासचिव पद पर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद तोहफा मिल गया। सिंधिया ने बुधवार दोपहर 2.30 बजे भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और इसके बाद शाम होते-होते उन्हें पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार बना दिया। बता दें कि भाजपा ने अभी एक ही नाम घोषित किया है। अभी दूसरे उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाना बाकी है। पहले हर्ष चौहान दूसरे उम्‍मीदवार बताए जा रहे थे, लेकिन उनका नाम लिस्‍ट में नहीं आया।

बता दें कि भाजपा ने बुधवार को कुल 11 सीटों के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से पार्टी ने टिकट दिया है। भाजपा ने कुल 11 में से जहां 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो दो सीटों पर सहयोगी दलों को मौका दिया है।

सिंधिया के अलावा इन्हें भी मिला राज्यसभा का टिकट
झारखंड से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को टिकट मिला है, वहीं गुजरात से रमीलाबेन बारा और अभय भारद्वाज को पार्टी ने मौका दिया है। इसी तरह से महाराष्ट्र की एक सीट से उदयन राजे भोंसले और दूसरी सीट पर सहयोगी दल आरपीआई(ए) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को पार्टी ने टिकट दिया है। बिहार से विवेक ठाकुर और असम की एक सीट पर सहयोगी दल बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी और दूसरी सीट पार्टी नेता भुवनेश्वर कालिता को टिकट दिया है। भाजपा ने मणिपुर की एक सीट से लिएसंबा महाराजा को मैदान में उतारा है। राजस्थान से राजेंद्र गहलोत को टिकट मिला है।

क्रमांक उम्मीदवार राज्य
1 भुवनेश्वर कालीता असम
2 विवेक ठाकुर बिहार
3 अभय भारद्वाज गुजरात
4 रमीलाबेन बारा गुजरात
5 दीपक प्रकाश झारखंड
6 लिएसेंबा महाराजा मणिपुर
7 ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश
8 उदयना राजे भोंसले  महाराष्ट्र
9 राजेंद्र गहलोत राजस्थान
10 रामदास आठवले (आरपीआई) महाराष्ट्र
11 बुस्वजीत डाइमरी (बीपीएफ) असम

मंगलवार को पीएम मोदी की बैठक में तय किए गए नाम
राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। होली के दिन मंगलवार को हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत शामिल हुए थे।

राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव
बता दें कि देश के 17 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होंगे। इनमें से 55 सीटें सांसदों के कार्यकाल पूरे होने से खाली हुई हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के हरियाणा की सीट से इस्तीफे देने के बाद खाली हो गई है। उनका कार्यकाल 2022 में पूरा होना था। 

किस राज्य में कितनी राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव

क्रमांक राज्य सीटों की संख्या
1 महाराष्ट्र 7
2 तमिलनाडु 6
3 पश्चिम बंगाल और बिहार 5-5
4 ओडिशा, गुजरात, आंध्रप्रदेश 4-4
5 मध्यप्रदेश, हरियाणा, असम और राजस्थान 3-3
6 तेलंगाना, झारखंड और छत्तीसगढ़ 2-2
7 मणिपुर, मेघालय, हिमाचल प्रदेश 1-1

 

Created On :   11 March 2020 6:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story