TMC सांसद मुकुल रॉय ने किया ममता का साथ छोड़ने का ऐलान

डिजिटल डेस्क, कोलकत्ता। तृणमूल कांग्रेस की नेता मुकुल रॉय सीएम ममता बनर्जी को छोड़कर जाने का मन बना चुके हैं। मुकुल रॉय ने सोमवार को बताया कि वे दुर्गा पूजा के बाद सांसद के पद और पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि उन्होंने ये बताने से मना कर दिया कि आखिर वह सांसद पद क्यों छोड़ना चाहते हैं। पूछने पर कहा कि दुर्गा पूजा के बाद ही वे बता पाएंगे कि उन्होंने क्यों पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। मुकल रॉय तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वे शुरू से ही ममता बनर्जी के करीबी रहे हैं। केंद्र में यूपीए की सरकार के दौरान ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय को रेल मंत्री के पद दिलवाने की वकालत की थी। पश्चिम बंगाल के नारादा और शारदा चिटफंड घोटाले में भी मुकुल रॉय का नाम आता रहा है। इन घोटालों में नाम आने के बाद ममता बनर्जी खुद मैदान में आईं थीं और मुकुल रॉय का बचाव किया था।
बीजेपी का रुख कर सकते हैं मुकुल रॉय
पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के अलग-थलग पड़े नेता मुकुल रॉय उनकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ नहीं कहा कि रॉय भाजपा में शामिल होंगे या नहीं. घोष ने कहा "रॉय एक बड़े नेता है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि वह भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। लेकिन वह नई दिल्ली में हमारे नेताओं के संपर्क में है।"
Created On :   25 Sept 2017 12:26 PM IST