बिहार में NDA प्रत्याशियों का ऐलान, शत्रुघ्न की जगह रविशंकर को टिकट
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण से बीजेपी ने राधा मोहन सिंह और बेगूसराय से गिरिराज सिंह को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बाल्मीकिनगर से जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद, पश्चिम चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल को टिकट दिया गया है। इस बार शाहनवाज हुसैन को टिकट नहीं मिला है। लगातार बगावती तेवर अपनाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का पटना से टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद वहां से भाजपा उम्मीदवार होंगे।
BJP in-charge for Bihar, Bhupendra Yadav: Nawada MP, Giriraj Singh to contest from Begusarai. #LokSabhaElections2019 https://t.co/gQRJkM0949
— ANI (@ANI) March 23, 2019
लोकसभा की खगड़िया को छोड़कर बिहार की सभी 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है। शिवहर से बीजेपी की रमादेवी, पूर्णिया से जेडीयू के संतोष कुमार, सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी, बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह, हाजीपुर से एलजेपी के पशुपति पारस, पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद, जमुई से एलजेपी के चिराग पासवान को टिकट दिया गया है। बता दें कि 2014 में गिरिराज सिंह को नवादा से चुनाव लड़ा था।
Created On :   23 March 2019 11:11 AM IST