हैदराबाद हाउस में हुई पीएम मोदी और नीदरलैंड्स के पीएम रूट की मुलाकात
- इससे पहले पिछले साल जून में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड्स की यात्रा की थी।
- नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट दो दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंच गए हैं।
- रूट ने इससे पहले 2015 में भी भारत का दौरा किया था
- लेकिन पीएम बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है।
- उनके साथ एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
- दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान वह देश के प्रमुख उद्योगपतियों
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट दो दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज को होने वाली बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनका कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान वह देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
PM @narendramodi at the India-Netherlands CEOs Round Table : Netherlands strength in technology and innovation is a big opportunity for India cutting across several sectors crucial for India"s development. pic.twitter.com/2nYnHS18Of
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 24, 2018
Prime Minister Narendra Modi met PM of Netherlands Mark Rutte at Hyderabad House in #Delhi. pic.twitter.com/177piWyzjm
— ANI (@ANI) May 24, 2018
पीएम बनने के बाद से रूट का पहला भारत दौरा
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ प्रतिनिधिमंडल में उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के अलावा उद्योगपति और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले पिछले साल जून में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड्स की यात्रा की थी। रूट ने इससे पहले 2015 में भी भारत का दौरा किया था, लेकिन पीएम बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है।
Excellent relations marked by strong economic and commercial ties! Prime Minister of Netherlands, Mark Rutte was warmly welcomed by Union Minister of Food Processing Smt. Harsimrat Kaur Badal on arrival. Later @MinPres Rutte will meet PM @narendramodi. pic.twitter.com/JAj6BQarxZ
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 24, 2018
पीएम मोदी ने इस तरह किया स्वागत
भारत में आपका स्वागत है प्रधानमंत्री जी।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
Welkom in India @MinPres Rutte! Wij zijn erg blij u te kunnen ontvangen.
India welcomes you Prime Minister Rutte. I look forward to our talks today. #NLIndia https://t.co/yyU9GlT2Lj
सुंदर भारत में आकर बेहद खुशी हुई। पिछले 7 दशकों से नीदरलैंड और भारत के बीच बहुत ही नजदीकी सम्बन्ध रहे हैं, जो समय के साथ और मज़बूत हुए हैं। प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात के लिए उत्सुक हूँ।
— Mark Rutte (@MinPres) May 24, 2018
उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया
विदेश मंत्रालय ने बताया कि उनके साथ 100 से अधिक कंपनियों के 230 व्यापारिक प्रतिनिधि भी इस भारत यात्रा आए हैं। ट्रेड मिशन में एग्रीफूड, बागवानी, लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट सिटीज, जल, स्वास्थ्य व जीवन विज्ञान, आईटी, समुद्री क्षेत्रों की कई कंपनियां भाग ले रही हैं। इन कंपनियों के प्रतिनिधि भारत में व्यापार की संभावनाओं पर विचार विमर्श करेंगे। गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत नीदरलैंड्स के बीच व्यापार बढ़ा है। पिछले साल जून में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीदरलैंड्स दौरे के बाद व्यापारिक रिश्तों में काफी प्रगति देखी गई है। पिछले एक साल की अवधि में भारत और नीदरलैंड्स के बीच 7.621 अरब डॉलर का व्यापार हुआ है।
बैंगलुरु में इसरो के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री और उद्योग जगत के लोगों के साथ मुलाकात के बाद रूट बैंगलुरू स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो का भी दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नीदरलैंड के प्रदानमंत्री मार्क रूट इसरो द्वारा आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मार्क रूट ने उम्मीद जताई कि भारत और नीदरलैंड्स की निकटता सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का बड़ा आधार बनेगी। उन्होंने कहा तकनीक, कृषि, जल प्रबंधन, हेल्थ केयर, नवोन्मेष, स्टार्टअप्स आदि ऐसे क्षेत्र हैं, जहां दोनों देशों के बीच गंभीरता से काम हो सकता है।
यूरोपीय संघ में छठा सबसे बड़ा व्यापार साझीदार
नीदरलैंड्स यूरोपीय संघ में भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है। वैश्विक स्तर पर पांचवां सबसे बड़ा निवेश साझीदार भी है। नीदरलैंड भारत के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण साझीदार हो सकता है इसी संभावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जून में नीदरलैंड्स का दौरा कर वहां की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की थी। उन्होंने नीदरलैंड्स के राजा विलियम-एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा पीएम मोदी नीदरलैंड्स में रह रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया था, जो यूरोप में दूसरा सबसे बड़ा भारतीय प्रवासियों का समुदाय है।
Created On :   24 May 2018 11:01 AM IST