हैदराबाद हाउस में हुई पीएम मोदी और नीदरलैंड्स के पीएम रूट की मुलाकात

हैदराबाद हाउस में हुई पीएम मोदी और नीदरलैंड्स के पीएम रूट की मुलाकात
हाईलाइट
  • इससे पहले पिछले साल जून में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड्स की यात्रा की थी।
  • नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट दो दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंच गए हैं।
  • रूट ने इससे पहले 2015 में भी भारत का दौरा किया था
  • लेकिन पीएम बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है।
  • उनके साथ एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
  • दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान वह देश के प्रमुख उद्योगपतियों

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट दो दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज को होने वाली बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनका कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान वह देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। 

 

 

 



पीएम बनने के बाद से रूट का पहला भारत दौरा 


नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ प्रतिनिधिमंडल में उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के अलावा उद्योगपति और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले पिछले साल जून में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड्स की यात्रा की थी। रूट ने इससे पहले 2015 में भी भारत का दौरा किया था, लेकिन पीएम बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। 

 

 

 

पीएम मोदी ने इस तरह किया स्वागत

 

 

 

 

 



उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया 


विदेश मंत्रालय ने बताया कि उनके साथ 100 से अधिक कंपनियों के 230 व्यापारिक प्रतिनिधि भी इस भारत यात्रा आए हैं। ट्रेड मिशन में एग्रीफूड, बागवानी, लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट सिटीज, जल, स्वास्थ्य व जीवन विज्ञान, आईटी, समुद्री क्षेत्रों की कई कंपनियां भाग ले रही हैं। इन कंपनियों के प्रतिनिधि भारत में व्यापार की संभावनाओं पर विचार विमर्श करेंगे। गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत नीदरलैंड्स के बीच व्यापार बढ़ा है। पिछले साल जून में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीदरलैंड्स दौरे के बाद व्यापारिक रिश्तों में काफी प्रगति देखी गई है। पिछले एक साल की अवधि में भारत और नीदरलैंड्स के बीच 7.621 अरब डॉलर का व्यापार हुआ है। 



बैंगलुरु में इसरो के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे 


नई दिल्ली में प्रधानमंत्री और उद्योग जगत के लोगों के साथ मुलाकात के बाद रूट बैंगलुरू स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो का भी दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नीदरलैंड के प्रदानमंत्री मार्क रूट इसरो द्वारा आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मार्क रूट ने उम्मीद जताई कि भारत और नीदरलैंड्स की निकटता सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का बड़ा आधार बनेगी। उन्होंने कहा तकनीक, कृषि, जल प्रबंधन, हेल्थ केयर, नवोन्मेष, स्टार्टअप्स आदि ऐसे क्षेत्र हैं, जहां दोनों देशों के बीच गंभीरता से काम हो सकता है।  



यूरोपीय संघ में छठा सबसे बड़ा व्यापार साझीदार 


नीदरलैंड्स यूरोपीय संघ में भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है। वैश्विक स्तर पर पांचवां सबसे बड़ा निवेश साझीदार भी है। नीदरलैंड भारत के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण साझीदार हो सकता है इसी संभावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जून में नीदरलैंड्स का दौरा कर वहां की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की थी। उन्होंने नीदरलैंड्स के राजा विलियम-एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा पीएम मोदी नीदरलैंड्स में रह रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया था, जो यूरोप में दूसरा सबसे बड़ा भारतीय प्रवासियों का समुदाय है। 

Created On :   24 May 2018 11:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story