एनआईए ने पुराने पत्थरबाज के घर पर की छापेमारी, पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

NIA raids old stone pelters house, name is recorded in police records
एनआईए ने पुराने पत्थरबाज के घर पर की छापेमारी, पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
श्रीनगर एनआईए ने पुराने पत्थरबाज के घर पर की छापेमारी, पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
हाईलाइट
  • पहले भी किया जा चुका है गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में एक पत्थरबाज के घर पर छापेमारी की।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि एनआईए के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की टुकड़ियों के साथ मिलकर श्रीनगर के पुराने शहर इलाके में जलदगर महाराज गंज के निवासी अरसलान फिरोज के घर पर छापा मारा।

पुलिस रिकॉर्ड में अरसलान फिरोज को एक स्थायी और पुराना पत्थरबाज बताया गया है। पेशे से मैकेनिक अरसलान को पुलिस ने इस साल 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और बाद में 27 अक्टूबर को विशेष अभियान समूह (एसओजी) श्रीनगर को पूछताछ के लिए सौंप दिया गया था।

उसे 29 नवंबर को रिहा किया गया था। एनआईए ने फिरोज को गिरफ्तार किया और आगे की पूछताछ के लिए उसे श्रीनगर में एजेंसी के मुख्यालय ले गई।

 

(आईएएनएस)

Created On :   30 Dec 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story