महाराष्ट्र: सरकार बनाने में आरएसएस का कोई संबंध नहीं, मैं नहीं बनूंगा सीएम- गडकरी

महाराष्ट्र: सरकार बनाने में आरएसएस का कोई संबंध नहीं, मैं नहीं बनूंगा सीएम- गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है। भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद चल रहा है। आज (गुरुवार) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात करने वाले हैं। दोनों की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। जिस पर गडकरी ने विराम लगा दिया है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर जल्द ही कोई फैसला होगा। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही सरकार बनाई जानी चाहिए। गडकरी ने कहा, सरकार गठन में आरएसएस और मोहन भागवत जी को कई संबंध नहीं है।

 

उनके मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर गडकरी ने साफ कहा कि मेरा महाराष्ट्र में लौटने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं दिल्ली में काम करना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि हमें शिवसेना का समर्थन जरूर मिलेगा। हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। 

 

 

Created On :   7 Nov 2019 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story