- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- nitin gadkari say Green highway will be built between mumbai and new delhi
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली और मुंबई के बीच बनेगा हरित राजमार्ग, एक महीने में शुरु होगा निर्माण - गडकरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से मुंबई के बीच प्रस्तावित नए एक्सप्रेस वे को हरित राजमार्ग बनाया जा रहा है। कहा कि इस राजमार्ग से छह राज्यों के पिछड़े इलाकों का विकास होगा जिसका निर्माण कार्य एक महीने के भीतर शुरु होगा। दोनों महानगरों के बीच हरित राजमार्ग बनाने का फैसला ऐतिहासिक व देश को नई दिशा देने वाला बताते हुए गडकरी ने कहा कि नया एक्सप्रेस वे बनने से दोनों महारों के बीच की दूरी 130 किमी कम होगी।
साथ ही यह राजमार्ग दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के पिछडे इलाकों से गुजरने के कारण वहां कि मूलभूत समस्याएं भी दूर होगी। उन्होने कहा कि मौजूदा हाईवे को एक्सप्रेस वे बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण में करीब 7 करोड़ प्रति हेक्टेयर खर्च आ रहा है, इस मुआवजे की दर से केन्द्र सरकार की करीब 16 से 20 करोड़ रुपये की बचत होगी। अपने मंत्रालय में मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा कि प्रस्तावित दिल्ली-मुंबई हरित राजमार्ग के निर्माण के संबंध में संबंध में निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके निर्माण पर 44 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।
बीते चार साल में महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में बनी 4 हजार किमी सड़कें
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महाराष्ट्र में बीते चार साल में लगभग 4 हजार किलोमीटर सड़के बनाई गई है। सड़कों के निर्माण से 163 दूर-दराज के गांवों में यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकी है। ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर यहां की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए देश में साल 2000 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यान्वित की गई है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में बीते चार सालों में 4 हजार किमी सड़के बनाने का लक्ष्य था। सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इन सालों में करीब-करीब 3990 किमी सड़कों का निर्माण कर दिया है। मंत्रालय के आंकडों ते अनुसार साल 2014-15 में 528 किलोमीटर, 2015-16 में 891, 2016-17 में 2000 और साल 2017-18 में 570 किमी सड़कें बनाई गई है। इन चार सालों में कुल 163 गावों को सड़कों से जोड़ा गया है। सरकार ने चालु वर्ष में 500 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्रीय मंत्री गडकरी की सलाह- कचरा और प्लास्टिक का उपयोग करें आर्किटेक्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: अपनी औकात के मुताबिक काम करता हूं, प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता : गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: अब हाइवे पर सफर होगा आसान, गडकरी लॉन्च करेंगे 'सुखद यात्रा ऐप'
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण करने गड़करी ने दिए निर्देश