कांग्रेस से तंग आ गए हैं नीतीश ?

डिजिटल डेस्क, पटना. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि "हम किसी के पिछलग्गू नहीं हैं। हम सिद्धांत नहीं बदलते, बल्कि उस पर चलते हैं, हमारा अपना एजेंडा है। जिसको पीछे होना हो, वो हो।" रविवार को सीएम नीतीश जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन में ये बाते कही।
सीएम ने दो टूक कहा कि "वो आंख मूंदकर किसी की भी विचारधारा को नहीं अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके अपने विचार हैं और वो उनपर यकीन करते हैं।"
दरअसल जेडीयू द्वारा कोविंद के समर्थन देने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने नीतीश पर हमला बोला था। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि नीतीश ने ही सबसे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी एकता की पहल की थी। आजाद ने कहा था कि जिनका सिद्धांत एक होता है, वो आदमी एक फैसला लेता है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर नीतीश के पलटवार किया ।
Created On :   3 July 2017 9:33 AM IST