तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़े नीतीश कुमार, आज बैठक में होगा बड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार के महागठबंधन को नजर लग गई है। समझौते की कोई गुमजाइश नजर नहीं आ रही है। झगड़ा अब जदयू के बड़े और कड़े फैसले पर आकर टिक गया है। लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव इस्तीफा नहीं देंगे। उधर, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस वाले स्टैंड पर जदयू भी अड़ा है। जदयू की आज याने कि रविवार को होने वाली बैठक में तेजस्वी यादव पर 'कड़ा और बड़ा फैसला' लिया जाएगा।
दरअसल मंगलवार को जेडीयू की ओर से तेजस्वी पर फैसला लेने के लिए आरजेडी को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। ये अल्टीमेटम कल ही खत्म हो गया, लेकिन आरजेडी ने तेजस्वी पर न तो सार्वजनिक सफाई दी और न ही उनसे इस्तीफा मांगा। उल्टा लालू यादव तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने पर अड़ गए हैं। जबकि नीतीश कुमार हर हाल में तेजस्वी का इस्तीफा चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार ने ये बात कांग्रेस को भी बता दी है कि तेजस्वी या तो इस्तीफा दें या फिर बर्खास्त हों। यानी अब सारा दारोमदार कांग्रेस पर महागठबंधन को बचाने की जिम्मेदारी आ गई है। कल रात दिल्ली में जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले। महागठबंधन को बचाए रखने के लिए दोनों के बीच 40 मिनट तक चर्चा हुई।
कांग्रेस लालू यादव को तेजस्वी यादव के इस्तीफे के लिए मनाएगी। तेजस्वी से इस्तीफा लेने के पहले कांग्रेस नीतीश से भी ये आश्वासन चाहती है कि वो गठबंधन छोड़कर न जाएं। वहीं अब देखना ये हैं कि रविवार को होने वाली बैठक में नीतीश महागंठबंधन बचा पाते या नहीं।
Created On :   16 July 2017 8:52 AM IST