नोएडा : मकान मालिक को समझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो घायल

Noida: Police team reached to convince landlord, two injured
नोएडा : मकान मालिक को समझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो घायल
नोएडा : मकान मालिक को समझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो घायल

गौतमबुद्ध नगर, 19 मई (आईएएनएस)। मकान मालिक द्वारा किरायेदार को निकाले जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। हमले में दो पुलिसकर्मी चाकू लगने से जख्मी हो गये। इस सिलसिले में पुलिस ने मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मंगलवार को पुलिस चौकी बहलोलपुर स्थित चोटपुर कालोनी में घटी। घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि, रविंद्र नाम के प्रवासी से मकान जबरन खाली कराया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे हवलदार बृजपाल और सिपाही लक्ष्मण को मौके पर शिकायतकर्ता रविंद्र व मकान का केयरटेकर बनवारी लाल गुप्ता मिला।

पुलिस को मौके पर पहुंचा देखकर बनबारी लाल गुप्ता आपा खो बैठा। उसने पुलिस टीम पर छुरे से हमला कर दिया। हमले में दोनो पुलिस वाले घायल हो गये। दोनो का अस्तपाल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पब्लिक की मदद से आरोपी को छुरे के साथ मौके से पकड़ लिया।

Created On :   19 May 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story