नोएडा : स्कूल की लाइब्रेरी स्वाहा, जांच शुरू

Noida: School Library Swaha, investigation begins
नोएडा : स्कूल की लाइब्रेरी स्वाहा, जांच शुरू
नोएडा : स्कूल की लाइब्रेरी स्वाहा, जांच शुरू

गौतमबुद्ध नगर, 24 मई (आईएएनएस)। एक्सप्रेस-वे किनारे स्थित जेवीएम स्कूल में रविवार को भीषण आग लग गई। आग में स्कूल की लाइब्रेरी जलकर स्वाहा हो गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को करीब 4 घंटे मशक्कत करनी पड़ी।

जेवीएम स्कूल सेक्टर-132 में है। रविवार सुबह नोएडा फायर कंट्रोल रूम को स्कूल गार्ड ने आग लगने की खबर दी। गौतमबुद्ध नगर जिला दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, आग बुझाने के लिए मौके पर 7 गाड़ियां भेजनी पड़ीं।

अरुण सिंह ने आगे बताया, आग पर काबू तो 4 घंटे में ही पा लिया गया था। हालांकि आग को ठंडा करने में दो तीन घंटे का और वक्त लगा।

उन्होंने कहा, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्कूल बंद था। ऐसे में हो सकता है कि किसी ने स्कूल लाइब्रेरी की ट्यूब लाइट बगैरा ऑन करके न छोड़ दी है। यह एक आशंका भर है। न कि आग लगने का पुष्ट कारण. घटना की जांच एक्सप्रेस वे थाना पुलिस भी कर रही है।

Created On :   24 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story