15 अगस्त से नए वक्त पर चलेंगी 301 ट्रेनें, यात्रा शुरू करने से पहले जान लें सही समय
- रेलवे ने कुछ बदलाव करने का फैसला किया है।
- उत्तर रेलवे ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 301 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।
- ट्रेनों का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से लागू हो जाएगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन हमारे देश की लाइफलाइन है, क्योंकि भारत की आधी से अधिक आबादी इससे सफर करती है। रेल जनता के साथ-साथ जरूरी गुड्स को भी उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। लंबे वक्त से ट्रेनों के चलने और पहुंचने के समय में आ रही गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 301 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ट्रेनों का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से लागू हो जाएगा।
उत्तर रेलवे ने 57 ट्रेनों का डिपार्चर टाईम (गाड़ी छूटने का समय) आगे और 58 ट्रेनों का पीछे किया गया है। साथ ही 102 ट्रेनों का अराईवल टाईम (पहुंचने का समय) आगे और 84 ट्रेनों का पीछे किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का नया समय रेलवे इंक्वायरी से पता कर लें।
देशभर में रेलवे के टाइम टेबल में किए गए बदलाव में इस बार एक और खास बात है। इस टाइम टेबल में मेंटेनेंस ब्लॉक को भी शामिल किया गया है अलग-अलग इलाकों में जरूरत के मुताबिक जो काम बकाया है उसको इस टाइम टेबल में शामिल किया गया है। रविवार के दिन मेगा ब्लॉक लिए गए हैं और इस दिन तमाम गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। मेगा ब्लॉक के दिन ट्रेनों के रास्ते में भी कई जगहों पर बदलाव प्रभावी किया गया है। मेगा ब्लॉक को टाइम टेबल में शामिल करने के पीछे मंशा यह है कि रेलवे को मेंटेनेंस का उपयुक्त समय मिले जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जा सके।
खास बात यह है 21 शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, महामना और हमसफर जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे का नया टाईम टेबल 15 अगस्त यानी कल से लागू हो जाएगा।
- नए समय के बाद अमृतसर से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का समय सुबह 5 बजे से बदलकर 4:55 कर दिया गया है यानी 5 मिनट पहले कर दिया गया है।
- शाम 5 बजे देहरादून से छूटने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 15 अगस्त से 4 बजकर 55 मिनट पर स्टेशन से छूटेगी।
- हमसफर एक्सप्रेस का समय जो पहले हजरत निजामुद्दीन से सुबह 8 बजकर 30 मिनट का था वो 8 बजकर 25 मिनट कर दिया गया है।
- हिमाचल एक्सप्रेस का समय रात 10 बजकर 55 मिनट से बदलकर 10 बजकर 50 मिनट कर दिया गया है और ये दिल्ली से इस समय छूटेगी।
- हरिद्वार से चलने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय शाम 6 बजकर 45 मिनट से बदलकर 6 बजकर 30 मिनट कर दिया गया है। यानी इस ट्रेन का छूटने का समय पूरे 15 मिनट जल्दी कर दिया गया है।
- गरीब रथ एसी एक्सप्रेस का समय आनंद विहार से रात 8 बजकर 55 मिनट से बदलकर 8 बजकर 40 मिनट कर दिया गया है।
- इसके अलावा तेजस एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 3 बजकर 50 मिनट की जगह 3 बजकर 45 मिनट पर छूटेगी।
Created On :   14 Aug 2018 11:06 AM IST