15 अगस्त से नए वक्त पर चलेंगी 301 ट्रेनें, यात्रा शुरू करने से पहले जान लें सही समय

Northern railways: 301 trains arrival-departure will change from Aug 15
15 अगस्त से नए वक्त पर चलेंगी 301 ट्रेनें, यात्रा शुरू करने से पहले जान लें सही समय
15 अगस्त से नए वक्त पर चलेंगी 301 ट्रेनें, यात्रा शुरू करने से पहले जान लें सही समय
हाईलाइट
  • रेलवे ने कुछ बदलाव करने का फैसला किया है।
  • उत्तर रेलवे ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 301 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।
  • ट्रेनों का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से लागू हो जाएगा।

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  ट्रेन हमारे देश की लाइफलाइन है, क्योंकि भारत की आधी से अधिक आबादी इससे सफर करती है। रेल जनता के साथ-साथ जरूरी गुड्स को भी उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। लंबे वक्त से ट्रेनों के चलने और पहुंचने के समय में आ रही गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 301 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ट्रेनों का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से लागू हो जाएगा।

उत्तर रेलवे ने 57 ट्रेनों का डिपार्चर टाईम (गाड़ी छूटने का समय) आगे और 58 ट्रेनों का पीछे किया गया है। साथ ही 102 ट्रेनों का अराईवल टाईम (पहुंचने का समय) आगे और 84 ट्रेनों का पीछे किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का नया समय रेलवे इंक्वायरी से पता कर लें। 

Created On :   14 Aug 2018 11:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story