- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Oath taking ceremony of new CM of Madhya pradesh Kamalnath 2018, Live updates
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ ने ली CM पद की शपथ, बने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री
हाईलाइट
- सपा और बसपा दे रही है कांग्रेस को समर्थन
- दोपहर 1.30 बजे शपथ लेंगे कमलनाथ
- मप्र में कांग्रेस को मिली हैं 114 सीट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप शपथ ली। पंद्रह साल बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जीत हासिल की है। 11 दिसंबर को आए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं, जिसके बाद सपा और बसपा ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया था, जिसके बाद कांग्रेस को बहुमत में लिए जरूरी 116 सीटें मिल गई थीं। समारोह का आयोजन भोपाल के जंबूरी मैदान में किया गया, जिसमें सपा, बसपा, टीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस सहित कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी भोपाल पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी। कुछ देर बाद CM पद की शपथ लेंगे श्री कमलनाथ। https://t.co/8bnDqWcNRj
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 17, 2018
LIVE UPDATES
02.30PM : मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने कमलनाथ।
02.20PM : कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाथ विजय मुद्रा में ऊपर उठाया।
02.09 PM : मंच पर पहुंचे कमलनाथ और राहुल गांधी, कुछ ही देर में लेंगे शपथ
02.09 PM : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे मंच पर, साथ में हैं मनमोहन सिंह।
02.09 PM : मंच पर पहुंचे कमलनाथ, कुछ ही देर में पहुंचेंगे राहुल गांधी।
01.30 PM : सभी धर्मों के गुरु मंच पर मौजूद।
01.05 PM : मंच पर दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव, गोविंद गोयल, कैलाश मिश्रा, सुरेश पचौरी, जीतू पटवारी के अलावा चंद्रबाबू नायडू, सपा से अबू आजमी, शरद यादव (लोजद), शरद पवार (एनसीपी), आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (तेदेपा), फारूख अब्दुल्ला (नेकां), स्टालिन (डीएमके), एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी मौजूद।
01.05 PM : मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बाबूलाल गौर भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, कैलाश जोशी भी साथ।
Madhya Pradesh: Former CM Shivraj Singh Chouhan and other leaders at the swearing-in ceremony of CM designate Kamal Nath, in Bhopal. pic.twitter.com/53HxMd5ktB
— ANI (@ANI) December 17, 2018
12.55 PM : पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने की राहुल गांधी से मुलाकात।
12.45 PM : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे भोपाल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एनसीपी चीफ शरद पवार भी साथ
Bhopal: Congress President Rahul Gandhi, Former Prime Minister Manmohan Singh and other leaders including Farooq Abdullah and Sharad Yadav arrive for oath ceremony of Kamal Nath as Madhya Pradesh Chief Minister. pic.twitter.com/1C89AzBCda
— ANI (@ANI) December 17, 2018
बता दें कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के कयास तब से ही लगाए जाने लगे थे, जब उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था, हालांकि, चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल माना जा रहा था, लेकिन अंत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ को ही मध्य प्रदेश का मुखिया घोषित किया। कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के बाद ज्योतिरादित्य खेमे के 15 विधायकों ने सिंधिया के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर नारेबाजी की थी, वो सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे थे। कमलनाथ को विधानसभा सदस्य बनाने के लिए उनके इलाके छिंदवाड़ा की सात सीटों में से ही किसी एक से चुनाव लड़ाया जाएगा। नियमों के मुताबिक, कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के अंदर ही मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक बनना जरुरी है।




अधिकारियों में मची खलबली
मप्र में कांग्रेस सरकार आते ही अधिकारियों में खलबली मचना प्रारंभ हो गई है। सभी जानते हैं कि सरकार अपने पसंद के अफसर प्रशासन में रखती है। इस लिहाज से पूरे प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी होना तय माना जा रहा है। इस सर्जरी से हर जिला के प्रमुख अधिकारियों में खलबली मची हुई है। अफसरों को पीसीसी चीफ कमलनाथ की वो चेतावनी भी याद आ रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अफसर सही से काम करें वरना 11 दिसंबर के बाद 12 तारीख भी आएगी।
भाजपा सरकार के कार्यकाल में छह माह का एक्सटेंशन पाने वाले मुख्य सचिव बीपी सिंह का पुर्नवास अब खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है। सचिवालय में पहले पदस्थ रहे अफसरों को कांग्रेस सरकार में फिर मौका मिलने की संभावना है। इनमें कई विभागों में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अफसरों और एक दर्जन जिलों के कलेक्टरों को भी बदले जाने की कवायद तेज है। इसके अलावा मुख्य सचिव बीपी सिंह का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है। इसके चलते नई सरकार में मुख्यमंत्री की ताजपोशी के साथ ही नया मुख्य सचिव नियुक्त भी नियुक्त होने की पूरी संभावना है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी के इस गांव में मन रहा कमलनाथ के सीएम बनने का जश्न, कुछ ऐसा है रिश्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल ने किया मुख्यमंत्री नियुक्त
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सीधी में किया मतदान
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ जी को अली मुबारक, हमारे लिए बजरंगबली पर्याप्त हैं : योगी आदित्यनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: संबित पात्रा ने कमलनाथ को कमीशन-नाथ बताया