उमर अब्दुल्ला की सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

Omar Abdullahs white bearded picture goes viral on social media
उमर अब्दुल्ला की सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
उमर अब्दुल्ला की सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
हाईलाइट
  • उमर अब्दुल्ला की सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

श्रीनगर, 25 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की नवीनतम तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है।

तस्वीर में वह ऊनी टोपी पहने और लंबी सफेद दाढ़ी के साथ नजर आए। यह तस्वीर अब वायरल हो गई है। बैकड्रॉप में बर्फ के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे उमर की यह फोटो रेट्रो टच है। सूत्रों के मुताबिक तस्वीर असली है।

पांच अगस्त, 2019 को संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर हिरासत में हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तब से उन्होंने अपनी दाढ़ी नहीं कटाई है। पिछले साल अक्टूबर में भी उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह छोटी दाढ़ी में दिखाई दिए थे।

घाटी में पांच अगस्त से तीन पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद हैं। उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर में उनके गुप्ता रोड स्थित आवास पर रखा गया है। पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रशासन द्वारा हरि निवास में नजरबंद किए गए उमर को गुप्ता रोड पर एक घर में ले जाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी एम. ए. रोड पर एक सरकारी भवन में रखा गया है।

Created On :   25 Jan 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story