- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Our family organization told the formula to make the country self-reliant
दैनिक भास्कर हिंदी: हमारा परिवार संस्था ने बताया देश को आत्मनिर्भर बनाने का फॉर्मूला

हाईलाइट
- हमारा परिवार संस्था ने बताया देश को आत्मनिर्भर बनाने का फॉर्मूला
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े सहयोगी संगठन इन दिनों स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देने में जुटे हैं। संघ से जुड़ी संस्था हमारा परिवार की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता के लिए अपना उत्पाद बनाकर बेचने की वकालत की गई।
वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया की तरह भारत भी आज चीनी वायरस की त्रासदी से जूझ रहा है, इसका पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है, इसलिए आज स्वदेशी अपनाकर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने बनने की आवश्यकता है।
हमारा परिवार की ओर से आयोजित वर्चुअल प्रोग्राम में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मार्कण्डेय आहूजा ने कहा कि स्वदेशी, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता से ही देश आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, हमें किसी विदेशी मदद की आवश्यकता नहीं, देश में सभी संसाधन प्रचुर मात्रा में मौजूद है, जिसके जरिए हम आगे बढ़ सकते हैं।
डॉ.आहूजा ने आगे कहा कि स्वदेशी से स्वावलंबी और स्वावलंबन से आत्मनिर्भरता आती है। यह तीनों कड़ियां एक.दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसकी कड़ी बनी रहना चाहिए। यदि हम खुद अपना उत्पाद बनाकर बेचेंगे तो आत्म निर्भरता तो आएगी ही। इसके लिए सामाजिक ज्ञान की बेहद आवश्यकता है।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कई प्रमुख उद्यमी, समाजसेवी, शिक्षाविद, व अन्य प्रबुद्धजन शामिल रहे। हमारा परिवार संगठन के प्रेरक डॉ. सुरेंद्र ने कहा, हम प्राचीन भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जो छोटे काम धंधे थे, उसी पटरी पर हम लौट रहे हैं। स्वदेशी का यही विचार है, इसी मार्ग पर चलकर आत्मनिर्भरता आएगी।
मीडिया प्रमुख कपिल बंसल ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को फेसबुक लाइव के माध्यम से अगला कार्यक्रम आयोजित होगा। इस लाइव कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में साध्वी ऋतंभरा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस मौके पर डॉ. पी.के. सिंघल, राजकुमार गोयल, संयोजक डॉ. प्रवीण, आईआरएस अधिकारी राघवेंद्र पाल सिंह, राजीव रायजादा, सुरेश खत्री, योगेश सैनी, कमल भूषण आदि मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नगर निगमों के बाद, अब भाजपा रायशुमारी से तय करेगी दिल्ली संगठन में फेरबदल
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनाथ ने रूस की यात्रा से पहले एलएसी मुद्दे पर सीडीएस व सैन्य प्रमुखों की बैठक ली
दैनिक भास्कर हिंदी: विहिप ने पुरी रथ यात्रा पर रोक के आदेश पर पुनर्विचार का आग्रह किया
दैनिक भास्कर हिंदी: शीर्ष अदालत के आदेश में सुधार की अपील करे ओडिशा सरकार : जगन्नाथ मंदिर समिति
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : क्वारंटाइन के दौरान प्रवासी कामगारों ने स्कूल को दिया नया रंग-रूप