Monsoon Session Live: मानसून का दूसरा सप्ताह आज से शुरू, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

Monsoon Session Live: मानसून का दूसरा सप्ताह आज से शुरू, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
हाईलाइट
  • पहले सप्ताह हंगामे की वजह से नहीं चल पाया था सदन
  • संसद के मानसून सत्र का दूसरा सप्ताह आज से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र का आज से तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है। पहले 2 हफ्ते संसद के दोनों सदनों में हंगामे की वजह से कोई खास कामकाज नहीं हो सका। हालांकि सरकार और विपक्ष के बीच का गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में तीसरे हफ्ते की शुरुआत एक बार फिर हंगामे के साथ ही हो सकती है। विपक्ष संसद के दोनों सदनों में पेगासस कथित जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार का कहना है कि कथित जासूसी कांड पर केंद्रीय मंत्री सदन के दोनों सदनों में जवाब दे चुके हैं और रही बात बाकी मुद्दों पर चर्चा की तो वह तब हो सकती है जब विपक्ष शांतिपूर्वक माहौल में चर्चा के लिए तैयार हो।

 Parliament Monsoon Session Live 

  • विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ये जासूसी कांड(पेगासस) सिर्फ हमारे देश का मुद्दा नहीं है, इजराइल, फ्रांस, हंगरी, अमेरिका की सरकार इसकी जांच कर रही है। मोदी जी को डर क्यों है? पेगासस एक जासूसी कांड है जिसकी चपेट में सरकार पूरे हिन्दुस्तान को लेना चाहती है। 
  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सदन नहीं चल पा रहा है जिसकी जिम्मेदार सरकार है। सरकार नहीं चाहती है कि उनकी पोल खुले, अगर पेगासस पर बहस हो गई तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार को दिक्कत होगी। सरकार ये तो कहती है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन वो चर्चा नहीं करना चाहते।
  • AIMIM संसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सदन कार्यवाही ठीक से नहीं चल पा रही है। कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सदन की कार्यवाही बाधित होने के लिए पूरी तरह मोदी सरकार ही जिम्मेदार है।
  • कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में सदन स्थगित का नोटिस दिया है।
    संसद के दोनों सदनों में तीसरे हफ्ते की बैठक शुरू हो चुकी है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के अध्यक्षों ने सबसे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी. महिला हॉकी टीम ने अपने से कहीं अधिक मजबूत तीन बार की ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Created On :   2 Aug 2021 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story