- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Person threw 2 children down from fourth floor, 1 dead
दैनिक भास्कर हिंदी: शख्स ने 2 बच्चों को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, 1 की मौत

हाईलाइट
- शख्स ने 2 बच्चों को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, 1 की मौत
कोलकाता, 15 जून (आईएएनएस)। कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 55 वर्षीय एक शख्स ने दो बच्चों को चार मंजिला इमारत की छत से नीचे फेंक दिया। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि इन बच्चों में से एक दो साल का था, जिसे रविवार रात को शहर के एक अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत करार दिया, जबकि दूसरा बच्चा छह साल का है और उसकी हालत गंभीर है।
पुलिस ने कहा, घटना के संबंध में 55 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इन बच्चों के पिता से कथित तौर पर गुप्ता का किसी विषय को लेकर विवाद चल रहा था। इमारत में सार्वजनिक रूप से उपयोग की जाने वाली एक जगह में इन बच्चों के खेलने को लेकर कुछ दिनों पहले गुप्ता का बच्चों के पिता संग कहासुनी भी हुई थी।
रविवार को जब गुप्ता ने देखा कि बच्चे दोबारा उसी जगह पर खेल रहे हैं, तो उसने उन्हें छत से नीचे फेंक दिया।
सोमवार को एक मनोचिकित्सक के सामने पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी सचिवालय में धोखाधड़ी के लिए 7 हिरासत में लिए गए
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या डायरेक्ट-टू-ओटीटी, मध्यम बजट की फिल्मों के लिए नई गोल्डमाइन है?
दैनिक भास्कर हिंदी: झूठ बोलना बंद करें, वरना मप्र के मंत्री के खिलाफ दर्ज करेंगे शिकायत : कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: अनामिका घोटाले के बाद योगी सरकार अब सेल्फी से दर्ज कराएगी उपस्थिति
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में 7 आईपीएस ऑफिसर हुए स्थानांतरित