शख्स ने 2 बच्चों को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, 1 की मौत
कोलकाता, 15 जून (आईएएनएस)। कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 55 वर्षीय एक शख्स ने दो बच्चों को चार मंजिला इमारत की छत से नीचे फेंक दिया। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि इन बच्चों में से एक दो साल का था, जिसे रविवार रात को शहर के एक अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत करार दिया, जबकि दूसरा बच्चा छह साल का है और उसकी हालत गंभीर है।
पुलिस ने कहा, घटना के संबंध में 55 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इन बच्चों के पिता से कथित तौर पर गुप्ता का किसी विषय को लेकर विवाद चल रहा था। इमारत में सार्वजनिक रूप से उपयोग की जाने वाली एक जगह में इन बच्चों के खेलने को लेकर कुछ दिनों पहले गुप्ता का बच्चों के पिता संग कहासुनी भी हुई थी।
रविवार को जब गुप्ता ने देखा कि बच्चे दोबारा उसी जगह पर खेल रहे हैं, तो उसने उन्हें छत से नीचे फेंक दिया।
सोमवार को एक मनोचिकित्सक के सामने पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
Created On :   15 Jun 2020 6:01 PM IST