दूसरे दिन भी बढ़े फ्यूल रेट, पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 28 पैसे हुआ महंगा

Petrol-diesel prices rise, petrol prices up 18 and diesel 28 paise expensive
दूसरे दिन भी बढ़े फ्यूल रेट, पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 28 पैसे हुआ महंगा
दूसरे दिन भी बढ़े फ्यूल रेट, पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 28 पैसे हुआ महंगा
हाईलाइट
  • ऑयल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी की है।
  • दिल्ली में पेट्रोल 69 रूपये 7 पैसे और डीजल 62 रूपये 81 पैसे की दर से बिक रहा है।
  • पेट्रोल-डीजल के दामों में दूसरे दिन भी इजाफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन भी इजाफा हुआ है। ऑयल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके साथ दिल्ली में आज (शुक्रवार) को पेट्रोल 69 रूपये 7 पैसे और डीजल 62 रूपये 81 पैसे की दर से बिक रहा है। जबकि एक दिन पहले ही पेट्रोल पर 38 और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद गुरूवार को पेट्रोल 68.88 और डीजल 62.53 रुपये प्रति लीटर का हो गया था।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74 रुपये 72 पैसे और डीजल की कीमत 65 रुपये 73 पैसे है। यहां पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 30 पैसे की तेजी देखी गई। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल कीमतें क्रमश: 69.24 रुपये, 69.11 रुपये, 70.48 रुपये और 70.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.42 रुपये, 62.28 रुपये, 63.24 रुपये और 63.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि इस सप्ताह तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों ने सोमवार को भी कीमतें बढ़ाई थीं। तेल की कीमतों में आई तेजी की मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी है।

कहां कितनी कीमत 

 चंडीगढ़ 

65.32 रुपये प्रतिलीटर  

लखनऊ

69.11 रुपये प्रतिलीटर 

पटना

73.22 रुपये प्रतिलीटर

रांची

68.18 रुपये प्रतिलीटर 

भोपाल

72.10 रुपये प्रतिलीटर 

जयपुर

69.85 रुपये प्रतिलीटर 


 

Created On :   11 Jan 2019 5:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story