विजग गैस लीक पर पी.के. मिश्रा ने की उच्चस्तरीय बैठक
नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना पर कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, एनडीआरएफ, एनडीएमए, एम्स के निदेशक और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
उन्होंने राहत और बचाव कार्य के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भी भेजने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है।
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, मिश्रा ने कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ विशाखापट्टनम गैस रिसाव की स्थिति पर एक उच्चस्तरीय बैठक की।
अधिकारी ने आगे बताया कि मिश्रा ने विशेषज्ञों की टीम को घटना के अल्पकालिक और दीर्घकालिक रूप से चिकित्सा प्रभाव को देखते हुए विशाखापट्टनम भेजने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशाखापट्टनम में गुरुवार की सुबह गैस रिसाव की घटना के मद्देनजर एनडीएमए अधिकारियों के साथ बैठक बुलाए जाने के तुरंत बाद ही मिश्रा ने उच्चस्तरीय बैठक की।
विशाखापट्टनम के बाहरी इलाके में स्थित आर. आर. वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडिया प्लांट से गैस लीक होने के बाद एक नाबालिग सहित 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य बीमार हो गए।
सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत के बाद करीब 246 लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
Created On :   7 May 2020 5:31 PM IST