एक्सप्रेस-वे की सौगात, अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर रहा है:मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले फेज़ का उद्घाटन कर दिया है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी ने देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) का भी उद्घाटन किया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का भी लोकार्पण कियाl पीएम मोदी ने बागपत में लोगों को संबोधित भी किया।
Update:
पीएम मोदी के गन्ना किसानों के बकाया वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौक की जनता जानती है कि कितना किसानों का बकाया है गन्ने का, इस रोड शो से गन्ने का जो बकाया है वह नहीं मिलने वाला। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ है।
Baghpat, Meerut Shamli, Muzaffarnagar, Bijnor ke log jaante hain ki kitna kisanon ka bakaya hai ganne ka. Road show se ganne ka jo bakaya paisa hai woh toh milna nahi hai. SC ne order diya tab sadak(Eastern Peripheral Expressway) ka inauguration hua: Former UP CM Akhilesh Yadav pic.twitter.com/i0FSQhYqam
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2018
- पीएम मोदी ने कहा कि हम सिर्फ रोड पर ही काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि रेलवे में भी कई बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में सफर कर रहा है।
- गंगा, जमुना में कई योजनाएं बनाई जा रही है। जल ट्रांसपोर्टेशन लिए भी बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।
- न्यू इंडिया की तमाम नई व्यवस्थाएं, मध्यमवर्गीय लोगों की आशाओं पर खड़ी की जा रही हैं। गांवों को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है।
- कांग्रेस की यूपीए सरकर अपने 4 साल में 60 पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ पाई थी, 1 लाख गांवों को हमने जोड़ा, काम ऐसे होता है।
- देश में आज मोबाइल फोन बनाने वाली 120 फैक्टरी बन गई है, कांग्रस के समय में सिर्फ दो फैक्टरियां थी।
- पीएम मोदी बोले हमने देश में रोजगार को बढ़ावा दिया है। यूपी में 50 लाख छोटे-छोटे लघु उद्योगों का जाल बनाया।
- उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट शुरू किया।
- यूपी में योगी जी की सरकार में अपराधी सरेंडर कर रहें हैं, अपराधी खुद शपथ ले रहे हैं। पहले क्रिमिनल खेल खेलते थे, अब उनके सारे रास्ते बंद हैं।
- महिला सशक्तिकरण को हमने प्राथमिकता दी, मुद्रा योजना के तरत 13 करोड़ लोन दिए गए हैं, उनमें 75% महिलाएं हैं।
- कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके मन में स्वार्थ है, वह सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं।
- दलितों पर अत्याचार के कानून को और कड़ा किया है। स्पेशल कोर्ट का गठन भी किया।
- ओबीसी के लिए बीजेपी ने कानून बनाया, लेकिन कांग्रेस इसे पास नहीं होने दे रही है, वह रोड़ा बन रही है।
- कांग्रेस को देश के विकास में होने वाले काम मजाक लगते हैं। उन्हें गरीब के लिए किए गए काम मजाक लगते हैं।
- सत्ता देखने के आदी कांग्रेस वाले विकास के सर्वसम्मति से पास काम मानने से इंकार कर देते हैं, कोर्ट का आदेश का भी पालन नहीं करते हैं।
- देश के किसान को गुमराह करने वाली पार्टी है कांग्रेस, अफवाह फैलाने वालों की किसान भाई शिकायत करें-पीएम
- गन्ना किसानों के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है, 5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिला।
- किसानों को जो मदद दी जाएगी, वह राशि चीनी मिल मालिकों के पास नहीं फंसेगी। बल्कि सीधे गन्ना किसान के खाते में जाएगी।
- स्मार्ट सिटी मिशन के जरिए मध्यम वर्गीय लोगों को अपना घर देने का काम भी बीजेपी कर रही है।
- बीजेपी ने बीते 4 वर्षों में 10 गुना काम किया। 8 लाख से अधिक आबादी को उनके घर की चाभी दी।
- नमामि गंगे के जरिए हमने पावन नदी गंगा की सफाई का काम किया। शहरों से निकलने वाली गंदगी से गंगा को मुक्त करने का काम किया है।
- उनके लिए उनका (कांग्रेस) परिवार ही देश हैं, मेरे लिए मेरा देश ही मेरा परिवार है।
- आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलने से एक सशक्त भारत का निर्माण होगा।
LIVE: PM Shri @narendramodi dedicates Eastern Peripheral Expressway to the Nation. #PragatiKaHighway https://t.co/NJamRm0z2n
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
पीएम @narendramodi ने किया "इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे" और "दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे" के पहले चरण का उद्घाटन। #PragatiKaHighway pic.twitter.com/P9puP1aWKs
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
PM Shri @narendramodi dedicates #EasternPeripheralExpressway to the Nation at Baghpat, Uttar Pradesh. https://t.co/YDO2xEt1hE #PragatiKaHighway pic.twitter.com/Yhq9JOieAT
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
LIVE: PM @narendramodi dedicates Delhi Meerut Expressway. #PragatiKaHighway https://t.co/fWq1viwbu1
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
इस एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद दिल्ली में वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। इसके निर्माण में 11 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो चुका है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को दिल्ली के फेफड़े भी कहा जा रहा है।
आज इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि देश के पहले स्मार्ट वे का काम समय पर पूरा हुआ, यह हमारी इंजीनियरिंग का नमूना है।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहिला स्मार्ट वे है,जो रेकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है, यह हमारी इंजीनियरिंग का नमुना है। मै हमारी पूरी टीम को बधाई देता हूं।#PragatiKaHighway pic.twitter.com/i53R5VzHGx
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 26, 2018
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे दिल्ली के प्रदूषण को कुछ हद तक कम करने में सहायक होगा। पीएम मोदी आज 7 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे।
जानिए एक्सप्रेस-वे की खासियतें
एनएच 24 की खासियत
- दिल्ली-मेरठ हाइवे दिल्ली से डासना तक 14 लेन का है
- डासना से मेरठ तक यह हाइवे 6 लेन का हो जाएगा
- दिल्ली मेरठ हाईवे का काम 15 महीने में पूरा किया गया है
- हाइवे को बनाने के लिए 30 महीने का टारगेट रखा गया था
- इस हाइवे के दोनों तरफ वर्टिकल गार्डन विकसित किया गया है
- सड़क के दोनों तरफ ढाई मीटर का साइकल पाथ भी बनाया गया है
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सोलर सिस्टम से लैस लाइटें लगी हैं
- इस एक्सप्रेस वे पर कुतुब मीनार, अशोक स्तंभ जैसे पुरातत्व विरासतों के स्मारक चिह्न भी स्थापित किए गए हैं
- एक्सप्रेस वे के बनने के बाद 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंच सकेंगे
- एक्सप्रेस वे को बनाने में 842 करोड़ की लागत आई है
- इस हाइवे पर 5 फ्लाईओर हैं और 4 अंडरपास हैं
- 4 फुटओवर ब्रिज भी इस एक्सप्रेसवे पर बने हैं, एक्सप्रेस वे सिग्नल फ्री है
एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी बागपत के खेखडा में 1 लाख लोगों की रैली को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया है।
ईस्टर्न एक्सप्रेस वे की खास बातें
- देश का पहला ऐसा एक्सप्रेस वे जिसमें बगीचे बने हैं
- एक्सप्रेस वे पर सोलर सिस्टम से लैस लाइट लगाई गई हैं
- एक्सप्रेस वे पर सोलर सिस्टम से 4 मेगावाट बिजली पैदा होगी
- ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर वाहनों की गति सीमा 120 किमी प्रतिघंटा तय
- ईस्टर्न एक्सप्रेस वे के चालू होने से प्रदूषण में आएगी कमी
- इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली के ट्रैफिक जाम में भी कमी आएगी
- ईस्टर्न एक्सप्रेस वे 6 लेन वाला 135 किलोमीटर लंबा मार्ग है
- एक्सप्रेस-वे हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर गाजियाबाद और नोएडा होते हुए पलवल से मिलेगा
- कुंडली से पलवल के बीच जाने वालों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा
- इस एक्सप्रेस-वे से कोलकाता से जालंधर, अमृतसर और जम्मू जाने-आने वाले वाहनों को होगा फायदा
- हाईवे में प्रत्येक 500 मीटर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था है
- इस रूट पर करीब 52000 गाड़ियों के चलने की संभावना है
- एक्सप्रेस वे पर करीब 2.5 लाख पौधे लगाए गए हैं
- एक्सप्रेस वे पर इलेक्ट्रॉनिक क्लोज टोल सिस्टम भी होगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शुक्रवार को बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का कार में सवार होकर भ्रमण किया। खेकड़ा स्टेडियम के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ करीब एक किमी के हिस्से में तिरंगे लगाए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे और यहीं से रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री गुजरेंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सोनीपत के पास राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होर्डिंग्स भी लगाए हैं।
Created On :   27 May 2018 8:12 AM IST