पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे का दूसरा दिन, अमेरिकी रक्षा मंत्री से की मुलाकात

पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे का दूसरा दिन, अमेरिकी रक्षा मंत्री से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा दिन है। शनिवार को पीएम मोदी ने क्लिफर्ड पियर में महात्मा गांधी के नाम की पट्टिका का अनावरण किया। यहां महात्मा गांधी की अस्थियों के कुछ हिस्से को विसर्जित किया गया था। पीएम मोदी ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की।

 

 

 

 

  • सिंगापुर में पीएम मोदी की उपस्थिति में नौसैनिकों ने "भारत माता की जय" के नारे लगाए।

 

 

  • सिंगापुर के बुद्ध टूथ रेलिक मंदिर और म्यूजियम में पीएम मोदी।

 

 

  • पीएम नरेंद्र मोदी सिंगापुर की चुलिया मस्जिद पहुंचे। यह मस्जिद एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने बनवाई थी।

 

 

  • सिंगापुर की सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की। 

 

 

  • इंडियन हेरिटेज सेंटर से पीएम मोदी ने मधुबनी पेंटिंग खरीदी। 

 

 

 

 

  • पीएम मोदी सिंगापुर के श्री मरिअम्मन मंदिर पहुंचे।

 

 

  • पीएम मोदी ने सिंगापुर के नेशनल ऑर्चिड गार्डन का दौरा किया।

 

 

 

 

  • महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया

 

 

  • अमेरिकी रक्षा मंत्री से जेम्स मैटिस से पीएम मोदी ने मुलाकात की। 

 

 

पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व पीएम गोह चोक तोंग से मुलाकात की। पीएम मोदी और गोह चोक तोंग ने सिंगापुर के क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया।

 

 

 

 

 

 

पीएम मोदी ने सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, अगर भारत और चीन एक दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशील हो जाएं और एक साथ मिलकर काम करें तो ऐसे में एशिया और विश्व का बेहतर भविष्य हो सकता है। पीएम मोदी का ये बयान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक महीने पहले हुई अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद आया है। ये पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय पीएम ने इस सम्मेलन को संबोधित किया है।

 

 

पीएम इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे थे। शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए। पीएम मोदी ने यहां एक यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया, इस दौरान उन्होंने रोबोट के साथ भी बात की। प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और टेक्नॉलोजी के मुद्दों पर सहमति बनी है।

 


भारत और सिंगापुर के बीच कई अहम समझौते भी हुए हैं। 

 

Created On :   2 Jun 2018 2:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story