तोगड़िया को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं, संकल्प कार्यक्रम रोका

police stooped pravin togadia, trying to do a programme near by Sarayu river
तोगड़िया को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं, संकल्प कार्यक्रम रोका
तोगड़िया को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं, संकल्प कार्यक्रम रोका
हाईलाइट
  • 22 अक्टूबर को हजारों समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंचने वाले हैं तोगड़िया
  • प्रशासन ने अयोध्या की सुरक्षा का हवाला देकर इजाजत देने से किया इंकार
  • सरयू नदी के तट पर कार्यक्रम करना चाहते हैं तोगड़िया

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या में प्रवेश पर रोक लगा दी है। तोगड़िया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सरयू नदी के तट पर एक कार्यक्रम में करने के लिए अड़े हैं, लेकिन यूपी की योगी सरकार ने प्रवीण तोगड़िया को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

बता दें कि प्रशासन ने अयोध्या की सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी है। तोगड़िया 22 और 23 अक्टूबर को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हजारों समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंचने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने इसे अयोध्या कूच का नाम दिया है। तोगड़िया के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। जिसमें सभी कार्यकर्ता लखनऊ से बाराबंकी तक पैदल पहुंचेंगे, फिर यहां से ये कार्यकर्ता गाड़ियों के जरिये 22 की सुबह को अयोध्या पहुंचेंगे, लेकिन ये देखना की योगी सरकार की रोक के बाद तोगड़िया किस तरह से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए संकल्प कार्यक्रम करते हैं। 

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर 22 अक्टूबर को सरयू किनारे 24 घंटे के लिए धरना देने वाले हैं, जबकि 23 अक्टूबर को रामचंद्र परमहंस की समाधि पर राम मंदिर निर्माण संकल्प सभा होनी है। यहां पर संतों के मार्गदर्शन में राम मंदिर निर्माण के लिए चर्चा होनी है और सरकार से कानून बनाने की मांग की जाएगी।

Created On :   19 Oct 2018 2:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story