भारत-चीन सीमा विवाद में टांग अड़ा रहा पाक, चीन उच्चायुक्त से की मुलाकात

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भारत-चीन सीमा विवाद में टांग अड़ा रहा पाक, चीन उच्चायुक्त से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच डोकलाम विवाद पहले ही थमने का नाम नहीं ले रहा और अब इस मामले में पाकिस्तान भी अपनी टांग अड़ा रहा है, उसकी इस दखलंदाजी का आलम यह है कि उसने इस मामले में चीन से सम्पर्क साधने शुरू किए हैं। 

मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-चीन तनाव के बीच पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने चीन के उच्चायुक्त लू झाओहुई से मुलाकात की है। वहीं खबर ये भी है कि बासित जल्द ही भूटान के उच्चायुक्त वेटसॉप नमगेल से भी मुालाकात कर सकतें हैं। जानकारी के मुताबिक बासित दोनों देशों के राजदूतों से डोकलाम विवाद को लेकर चर्चा करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि चीन भूटान के डोकलाम में सड़क बनाना चाहता है। जिसका भूटान और भारत दोनों ने विरोध किया हैचीन की नजर डोकलाम पर इस लिए भी हैं क्योंकि ये सामरिक रूप से बेहद संवेदनशील है। भारत की मुख्यभूमि को उत्तर-पूर्वी राज्यों के साथ जोड़ने वाला सिलिगुड़ी गलियारा इसी के ठीक नीचे, करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

भारत के मुताबिक डोकलाम भूटान की सीमा में आता है और भारत भूटान का रक्षा सहयोगी है इस लिहाज से चीन का इस इलाके में सड़क निर्माण करना भूटान की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है साथ ही चीन बढ़ती हिम्मत दोनों देशों के लिए चिंता की बात हैं। इसीलिए डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं एक-दूसरे के सामने हैं। भारत ने साफ कह दिया है कि जब तक चीन डोकलाम से बाहर नहीं निकलता, तबतक भारत अपने कदम पीछे नहीं हटाएगा। उधर चीन चाहता है कि भारतीय सेना डोकलाम से निकल जाए।

Created On :   21 July 2017 9:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story