राष्ट्रपति चुनाव : एनपीपी MLA भी देंगे कोविंद को समर्थन

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार MLA राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देंगे। एनपीपी MLA और प्रदेश पार्टी के संयोजक किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
पूर्व BJP नेता मीणा ने कहा कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार हमने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। हालांकि BJP में फिर से सम्मिलित होने के मामले में मीणा ने कोई जवाब नहीं दिया।
प्रदेश BJP अध्यक्ष अशोक परनामी ने उम्मीद जताई है कि एनपीपी के बाद निर्दलीय MLA भी राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार कोविंद को समर्थन दे देंगे। गौरतलब है कि 200 सदस्यों की राजस्थान विधानसभा में BJP के 161 MLA, कांग्रेस के 24 MLA, एनपीपी के 4 MLA, नेशनल यूनियनिस्ट जमीदारा पार्टी के 2 MLA, बसपा के दो MLA और 7 निर्दलीय MLA हैं।
Created On :   9 July 2017 12:46 AM IST