काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक शुरू, PM मोदी ले रहे काम का हिसाब

काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक शुरू, PM मोदी ले रहे काम का हिसाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाणक्यपुरी के प्रवासी भारतीय केंद्र पर शनिवार को काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल हो चुके हैं। इस दौरान चाणक्यपुरी में प्रवासी केंद्र की तरफ जाने वाली सड़कों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है और कुछ सड़कें सील कर दी गई हैं।  वहां पर निजी वाहनों को नहीं गुजरने दिया जा रहा है।

यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी बैठक है। जहां मंत्रालय की कार्य की समीक्षा की जाएगी। 

पहले यह बैठक विज्ञान भवन में होनी थी। बैठक में सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालय की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे। इस बैठक के बाद पीएमओ सभी मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा। माना जा रहा है कि रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही मंत्रियों का मंत्रिमंडल में भविष्य तय होगा। 

Created On :   21 Dec 2019 2:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story