तकनीकी खराबी ने रोकी राज्यसभा की कार्यवाही

Proceedings of the Rajya Sabha prevented by technical failure
तकनीकी खराबी ने रोकी राज्यसभा की कार्यवाही
तकनीकी खराबी ने रोकी राज्यसभा की कार्यवाही
हाईलाइट
  • सदन की कार्यवाही शुरू हुए कुछ मिनट ही बीते थे कि सभी को एक तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा
  • एक तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। एक तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्यवाही शुरू हुए कुछ मिनट ही बीते थे कि सभी को एक तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। कुल 15 मिनट के बाद ही हालांकि इस खराबी को ठीक भी कर लिया गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारु भी हो गई।

यह समस्या तब सामने आई जब राज्यसभा की नामित सदस्य स्टार मुक्केबाज मैरीकॉम सहित अन्य खिलाड़ियों द्वारा इंडोनेशिया में प्रेसिडेंट्स कप में स्वर्ण जीतने के लिए बधाई दी जा रही थी। इसी दौरान ट्रेजरी बेंच के सदस्य ने तकनीकी खराबी की सूचना दी। एक अन्य सदस्य ने इसे तार (वायरिंग) से संबंधित खराबी बताया। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि वह इस समस्या के कारणों का पता लगाएंगे।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story