- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rahul Gandhi address rally in Ranchi For upcoming Lok Sabha polls
दैनिक भास्कर हिंदी: रांची: राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- वायुसेना के हिस्से का पैसा चुरा कर अंबानी को दिये

हाईलाइट
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में फूंका चुनावी बिगुल।
- मोरहाबादी मैदान में आयोजित परिवर्तन उलगुलान रैली को किया संबोधित।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी का झूठ सबसे मजबूत।
डिजिटल डेस्क, रांची। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में चुनावी बिगुल फूक दिया है। रांची में महागठबंधन की आयोजित रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, जिस वायुसेना के पायलट देश की सुरक्षा में अपने जान की बाजी लगा देते हैं, प्रधानमंत्री उसी वायुसेना के हिस्से का पैसा चुरा कर अंबानी को दे देते हैं। राहुल गांधी ने कहा, देश का चौकीदार हर भाषण में झूठ बोलता है। पीएम मोदी ने देश के सारे चौकीदारों की मान-मर्यादा का हनन किया है। यह चौकीदार चोर है। जिसने भारतीय वायुसेना से छीनकर अपने दोस्त अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये पहुंचाए हैं। इनका झूठ सबसे मजबूत है।
Congress President Rahul Gandhi at a rally in Ranchi, Jharkhand: Indian Air Force protects the country, Air force pilots sacrifice their lives but our Prime Minister steals money from the Air Force, and puts it in Anil Ambani's pockets, it is a shame. pic.twitter.com/FnnZOtUYP2
— ANI (@ANI) March 2, 2019
Congress introduced Land Acquisition Bill, PESA and Tribals Rights Act to protect illegal acquisition of Adivasi land: Congress President @RahulGandhi#ParivartanUlgulanRally pic.twitter.com/KP17whIPbx
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
परिवर्तन उलगुलान रैली को किया संबोधित
शनिवार को राहुल गांधी ने रांची के मोरहाबादी मैदान में परिवर्तन उलगुलान रैली को संबोधित करते हुए कहा, अच्छे दिन का नारा बदल गया है। अब कहा जा रहा चौकीदार चोर है। सारे चौकीदारों को बदनाम कर दिया। चौकीदार की बात होती है तो नरेंद्र मोदी की होती है। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, झारखंड का चौकीदार आदिवासियों की जमीन चोरी करता है। किसान से पूछे बिना वह जमीन उद्योगपतियों को दे रहा है। उलगुलान रैली में झारखंड महागठबंधन की एकजुटता भी नजर आई। रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ झारखंड महागठबंधन के घटक दलों झामुमो, झाविमो, राजद, मासस, माले के नेता भी शामिल रहे।
Congress President @RahulGandhi arrives at his public rally to thunderous applause & tons of love from the people of Jharkhand. #ParivartanUlgulanRally pic.twitter.com/sJx0kPvgCS
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
राहुल गांधी ने कहा-
- एक चौकीदार ने देश के पूरे चौकीदारों को बदनाम कर दिया। लेकिन सब लोग जानते हैं कि जब 'चौकीदार चोर है' का नारा चलता है, तब नरेन्द्र मोदी जी की बात चल रही है।
- पिछले दिनों में वायुसेना ने हिंदुस्तान की रक्षा की, उसी वायुसेना से चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिये। ये पूरा देश जानता है।
- आदिवासियों की जमीन की रक्षा करने के लिये हम ट्राईबल बिल और पेसा कानून लाये थे। जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की है अडानी या अंबानी की नहीं।
LIVE: Congress President Rahul Gandhi addresses Parivartan Ulgulan Rally Ranchi, Jharkhand. #ParivartanUlgulanRally https://t.co/wTvEYTUxkF
— With RPN SINGH (@WithRPN) March 2, 2019
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का पहला झारखंड दौरा
पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला झारखंड दौरा है। इसलिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल की यह सभा बेहद अहम भी है। मोरहाबादी मैदान में राहुल गांधी के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित झारखंड महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे।
Congress President @RahulGandhi arrives in Ranchi airport to a warm welcome from the Jharkhand Congress Committee. pic.twitter.com/6MEvugdYbF
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल का पीएम पर निशाना, बोले- मोदी अपना प्रचार करना पांच मिनट भी नहीं छोड़ सकते
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC T-20 Ranking: राहुल छठे स्थान पर पहुंचे, जजाई ने 31 स्थानों की लंबी छलांग लगाई
दैनिक भास्कर हिंदी: धुले-मुंबई में होगी राहुल गांधी की सभा, पीएम के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम से विपक्ष खफा
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल ने कहा, कॉफी विद करण विवाद के बाद ज्यादा विनम्र हुआ हूं
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल बोले , सरकार कर रही शहादत का राजनीतिकरण