राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को याद दिलाया अपना ये वादा

Rahul Gandhi targets Pm Modi for making false promise
राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को याद दिलाया अपना ये वादा
राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को याद दिलाया अपना ये वादा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ओडिशा के लोगों को अप्रैल फूल बनाने का आरोप लगाया है। शनिवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 2015 के उस भाषण के अंश को ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने राउरकेला की जनसभा में इस्पात जनरल हॉस्पिटल को सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की थी।

पीएम को शर्मिंदा करने के लिए धनसंग्रह
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "1 अप्रैल 2015 को पीएम ने ओडिशा की जनता को अप्रैल फूल बनाया जैसा इस वीडियो में भी देखा जा सकता है। कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए धनसंग्रह शुरू किया है। ताकि वह अपने वादे को पूरा करें। राहुल ने कांग्रेस से जुड़ा एक लिंक शेयर करते हुए कहा, कृपया दिल खोलकर योगदान दें।"

 

 


क्या कहा था पीएम ने?
बता दें कि 1 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री बनने के बाद नेरेन्द्र मोदी पहली बार राउरकेला पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ओडिशा की जनता को अपने चुनाव से पहले किए गए वादे को याद दिलाते हुए कहा था कि मैंने आप लोगों से प्रधानमंत्री बनने से पहले ये वादा किया था, "इस्पात जनरल अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। अब जब आप लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री बना दिया है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि सरकार ने इस्पात जनरल हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने का निर्णय कर लिया है।"

Created On :   24 Jun 2018 12:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story