- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rahul Gandhi targets PM Narendra Modi over rewari gangrape case
दैनिक भास्कर हिंदी: महिलाएं असुरक्षित हैं, बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं और पीएम चुप हैं : राहुल गांधी

हाईलाइट
- गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं पर राहुल गांधी ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना
- राहुल बोले- प्रधानमंत्री जी, इस मामले में आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है।
- हरियाणा में CBSE टॉपर रही कॉलेज छात्रा से 12 सितंबर को हुआ था गैंगरेप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में CBSE टॉपर रही छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि शर्म की बात है कि देश में महिलाएं असुरक्षित हैं और बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा, 'भारतीयों को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए क्योंकि देश में फिर एक बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है। प्रधानमंत्री जी, इस मामले में आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है। ऐसी सरकार पर शर्म आनी चाहिए जिसके शासन में भारत की महिलाएं असुरक्षित हैं और बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं।'
India hangs its head in shame as another one of its daughters is brutally gang raped.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 18, 2018
Prime Minister, your silence is unacceptable. Shame on a government that leaves India’s women unprotected and afraid and allows rapists to walk free.
गौरतलब है कि हरियाणा में CBSE टॉपर रही कॉलेज छात्रा का 12 सितंबर को तीन आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद नशीला पदार्थ पिलाकर लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और उसे महेंद्रगढ़ के एक बस स्टैंड पर अचेत स्थिति में छोड़ दिया था। गैंगरेप का मुख्य आरोपी नीशू इस समय पुलिस हिरासत में है। नीशू ने इस पूरे मामले की साजिश रची थी। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में दो मददगारों दीन दयाल और संजीव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य सरकार ने जिला एसपी राजेश दुग्गल का भी तबादला कर दिया है। उनकी जगह अब राहुल शर्मा को रेवाड़ी का नया एसपी बनाया है।
अब तक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी और पीड़िता एक ही गांव के थे और एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे। यही कारण है कि 19 वर्षीय पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने आरोपियों ने पहले कार में बैठाया और फिर नशीला पदार्थ पिलाकर लड़की को बेहोश कर दिया। इसके बाद करीब 8 घंटे तक पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया। आरोपी उस लड़की को गंभीर हालत में 40 किलोमीटर दूर महेंदरगढ़ के कनीना बस स्टॉप पर छोड़ गए थे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रेवाड़ी गैंगरेप: मुख्य आरोपी सहित 3 को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग से रेप , पद्मशाली समाज ने निकाला मूक मोर्चा, सीएम से की आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: CBSE टॉपर से गैंगरेप : मुख्य आरोपी नीशू समेत तीन गिरफ्तार, दो अब भी फरार, SP का ट्रांसफर
दैनिक भास्कर हिंदी: नन रेप केस: बिशप ने छोड़ा पद, 19 सितंबर को पूछताछ करेगी पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: 9 बर्षीय बालिका से गैंगरेप के मामले में दुष्कर्मियों को 20 साल की जेल