पंजाब में 3 अक्टूबर से ट्रैक्टर रैलियां करेंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi will do tractor rallies in Punjab from October 3
पंजाब में 3 अक्टूबर से ट्रैक्टर रैलियां करेंगे राहुल गांधी
पंजाब में 3 अक्टूबर से ट्रैक्टर रैलियां करेंगे राहुल गांधी
हाईलाइट
  • पंजाब में 3 अक्टूबर से ट्रैक्टर रैलियां करेंगे राहुल गांधी

चंडीगढ़, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए कृषि विधेयकों का विरोध करने के मद्देनजर 3 से 5 अक्टूबर तक पंजाब में ट्रैक्टर रैलियों का नेतृत्व करेंगे, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पार्टी ने कहा, पंजाब के सभी मंत्री व कांग्रेस विधायक इस रैली में शामिल होंगे। इसमें पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस दौरान किसानों की नाराजगी और उनके दर्द के लिए आवाज को बुलंद किया जाएगा, जिनकी आजीविका और भविष्य को केंद्रीय कानूनों ने दांव पर लगा दिया है।

पंजाब में कांग्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, राज्यभर के किसान संगठनों द्वारा समर्थित ट्रैक्टर रैलियों में 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी, जिसका प्रसार तीन दिनों में विभिन्न जिलों और निर्वाचन क्षेत्रों में किया जाएगा।

इस तीन दिवसीय रैली के लिए सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है और इस दौरान कोविड-19 के मानकों का खास ध्यान रखा जाएगा।

रैली के अंतिम दिन 5 अक्टूबर को हरियाणा में कई कार्यक्रमों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

एएसएन/एसजीके

Created On :   1 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story