रायगढ़ में हिंसा की भेंट चढ़ीं तीन जानें

Raigarh raises three attacks of violence
रायगढ़ में हिंसा की भेंट चढ़ीं तीन जानें
रायगढ़ में हिंसा की भेंट चढ़ीं तीन जानें

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। गुरुवार रात रायगढ़ में हिंसा के बाद तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घटना में मां-बेटे समेत एक अन्य की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य घायल है। घटना जिले के सिहा गांव की हैं। गांव के सरपंच प्रदीप सा ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहंची पुलिस को गांव के कार्तिक सा, प्रधान की पत्नी प्रीमशीला (43), उनके बेटे अंकित (15) और अभिनंदन (18), बेटी किरण (21) खून से लतपथ हालत में मिले। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान प्रीमशीला,अंकित और कार्तिक की मौत हो गई। वहीं किरण और अभिनंदन का हालत गंभीर बनी हुई है।फिलहाल कोई भी घटना की सही जानकारी नहीं दे रहा कि घटना को कैैसे और किसने अंजाम दिया।

मामले की जांच कर रही पुलिस को मौके पर खून से सनी एक कुल्हाड़ी मिली है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है। वहीं प्रथमिक जांच में पता चला है कि हत्याएं प्रेम संबंध के चलते हुई है। पुलिस को आशंका है कि किरण के किसी के साथ संबंध थे और उसी की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Created On :   14 July 2017 9:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story