आखिर रेल मंत्री गोयल को क्यों जाना पड़ा रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट ?

Railway minister Piyush Goyal visit to Churchgate and CSMT
आखिर रेल मंत्री गोयल को क्यों जाना पड़ा रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट ?
आखिर रेल मंत्री गोयल को क्यों जाना पड़ा रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट ?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कल रात सीएसटी और चर्चगेट रेलवे स्टेशन एक अलग ही वाक्या देखने को मिला। जब केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष स्टेशन पर आधी को टॉयलेट में गए। इस नजारे को देखकर स्टेशन पर मौजूद लोग हैरान रह गए। 

दरअसल रेल मंत्री पीयूष गोयल स्टेशन पर सफाई और सुविधाओं को चैक करने के लिए शुक्रवार देर रात मुंबई के सीएसटी और चर्चगेट रेलवे स्टेशन पहुंच गए। रेलमंत्री को सादे कपड़ों और बिना सुरक्षा इंतजाम के लोग भी हैरत से देख रहे थे। गोयल ने स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले पब्लिक टॉयलेट में जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद  अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। रेल मंत्री का यह दौरा करने वाले है इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
 


इस दौरान लोगों ने पीयूष गोयल के साथ फोटो भी खिंचवाई। बाद में रेलमंत्री को बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के देख स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मी आ गए। वहां मौजूद एक समाजसेवी ने ट्वीट किया  "वह 11.15 बजे चंचगेट स्टेशन पहुंचे और प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया।"

 

गोयल के निरीक्षण के बाद सीआर के जनरल मैनेजर एस के शर्मा और डिवीजनल रेलवे मैनेजर एस के जैन ने सीएसएमटी का दौरा किया। वहीं एक अधिकारी ने कहा कि सीआर अधिकारियों का निरीक्षण पहले से निर्धारित था यह मंत्री की यात्रा के कारण नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की और निर्देश दिया कि कल्याण स्टेशन के कर्मचारियों को लोगों को कोई समस्या हो तो उसे हल करने के लिए वहां मौजूद रहना चाहिए।

 

गौरतलब है कि मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन में पुल के पास भगदड़ मचने के बाद से रेलमंत्री लगातार स्टेशनों का दौरा कर रहे हैं।

 

 

 


 

Created On :   10 Dec 2017 8:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story