रेलवे जल्द लांच करेगा नया एप, रेल टिकट के साथ एयर टिकट भी कर सकेंगे बुक

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:22 AM IST
रेलवे जल्द लांच करेगा नया एप, रेल टिकट के साथ एयर टिकट भी कर सकेंगे बुक
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। रेलवे अब जल्द ही एक ऐसी एप लांच करने वाला है, जिससे रेल टिकट के साथ-साथ आप एयर टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप में कुली, रिटायरिंग रूम, खाने के आर्डर समेत कई अन्य जानकारियां आपको मिलेंगी। फिलहाल रेलवे के कई एप हैं, लेकिन उसमें अभी तक सिर्फ एक ही सर्विस मिलती थी। इस एप के आने के बाद आपको कई तरह की सर्विसेस मिलने लगेंगी।
आपको क्या फायदा होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे अधिकारी का कहना है कि अभी यात्रियों की जरूरतों को पूरा करना के लिए रेलवे के कई एप है, लेकिन वो सिर्फ एक ही सर्विस देती है। जिस कारण यात्रियों को अलग-अलग एप डाउनलोड करनी पड़ती है। ऐसे में एक ऐसी एप की जरूरत थी, जो यात्रियों की सभी जरूरतों को पूरा कर सके। इस एप के आ जाने के बाद आप रेलवे से जुड़ी सर्विसेस के साथ होटल, टैक्सी और एयर टिकट भी बुक करा सकेंगे।
बजट में की गई थी घोषणा
आपको बता दें कि रेलवे की इस इंटीग्रेटेड रेलवे मोबाइल एप के प्रोजेक्ट की घोषणा रेल बजट-2016-17 में की गई थी। रेलवे से जुड़े अधिकारी का कहना है कि इस एप को सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) बना रहा है, जिसपर 7 करोड़ का खर्चा होने का अनुमान है।
Created On :   12 July 2017 10:13 AM IST
Next Story