रामनाथ कोविंद ही होंगे देश के अगले राष्ट्रपति : नायडू

Ramnath Kovind will be the next President of India: Naidu
रामनाथ कोविंद ही होंगे देश के अगले राष्ट्रपति : नायडू
रामनाथ कोविंद ही होंगे देश के अगले राष्ट्रपति : नायडू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वैंकया नायडू ने रामनाथ कोविंद को सबसे सही उम्मीदवार बताते हुए उनकी जीत तय बताई है। उन्होंने कहा कि कोविंद को दो तिहाई से भी अधिक मत हासिल हैं, जिसके बाद पूरी उम्मीद है कि देश के अगले राष्ट्रपति कोविंद ही बनने वाले हैं। उन्हें उनके व्यवहार, विनम्रता और व्यक्तित्व के कारण बिना शर्त समर्थन दिया गया है।  

नायडू ने कहा है कि एनडीए के घटक दलों के अलावा अनेक क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय विधायकों और सांसदों के साथ-साथ कई राज्यों में विपक्षी पार्टियों के विधायकों एवं सांसदों ने कोविंद को उनके व्यक्तित्व के कारण ही समर्थन दिया है। अब तक कोविंद 22 राज्यों का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन की अपील कर चुके हैं।

Created On :   14 July 2017 9:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story