महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर विपक्ष के हमलों का 3 बजे जवाब देंगे रविशंकर
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तेजी के साथ बदले घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार अपराह्न् तीन बजे यहां पार्टी का पक्ष रखेंगे और विपक्ष के हर आरोप का जवाब देंगे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि रविशंकर प्रसाद अपराह्न् तीन बजे यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी का पक्ष रखेंगे और विपक्ष के हमलों का जवाब देंगे।
सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार के हमलों का जवाब देने के लिए केंदीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और राकांपा के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इस घटना के बाद विपक्षी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर हमले किए जा रहे हैं।
Created On :   23 Nov 2019 3:30 PM IST