सब्जी के रूप में कहीं बीमारी तो घर नहीं ला रहे हैं आप?

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। यदि आप रोज बाजार से घर के लिए सब्जी खरीदकर लाते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। मानसून के दौरान संक्रामक बीमारियां भी सब्जियों के साथ घर ना आएं इसके लिए आपको सब्जियों को देख-परख कर खरीदना होगा। आपको महंगाई को देखते हुए सस्ती सब्जी के चक्कर में नहीं आना है, बल्कि सड़ी-गली सस्ती सब्जियों को नजरअंदाज कर आप गुणवत्तापूर्ण, साफ और स्वच्छ सब्जियों को ही खरीदें। इसके रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। बीमारियों को घरों तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रशासन ने सड़ी-गली सब्जी व फलों को जब्त कर नष्ट करने की रणनीति बनाई है।
मामले में कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने निर्देश जारी कर सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़ी-गली व खराब सब्जियों व फलों को नष्ट कराने को कहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एसडीएम कोतवाली अंकुर मेश्राम के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम ने निवाड़गंज सब्जी मंडी में कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, अधिकारियों की टीम ने दोपहर में कार्रवाई करते हुए विक्रेताओं द्वारा बेची जा रही सब्जी व फलों की क्वालिटी की जांच की। जांच में कई जगहों पर सब्जी व फल निम्न गुणवत्ता के पाए गए, जिन्हें नगर निगम के अमले की मदद से नष्ट कराया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने मण्डी में स्थित दुकान संचालकों से अच्छी व ताजी सब्जी बेचने की हिदायत दी। कार्रवाई के दौरान खाद्य एवं आैषधि विभाग की अधिकारी देवकी सोनवानी सहित नगर निगम का अमला मौजूद रहा।
25 किलो से ज्यादा सब्जी फेंकी
कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में खराब सब्जी व फल मिले, जिन्हें अधिकारियों ने जब्त कर नगर निगम की कचरा कलेक्शन गाड़ी में फिकवा दिए। बताया जाता है कि अलग-अलग दुकानों पर कार्रवाई में तकरीबन 25 किलो सब्जी व फल खराब एवं निम्न गुणवत्ता के पाए गए। अधिकारियेां का कहना रहा कि जो भी सब्जी व फल नष्ट कराए हैं वे खाने योग्य नहीं थे। यही कारण रहा कि इन्हें नष्ट करने के लिए निगम के कचरा डिपो में पहुंचाया गया है।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
सूत्रों की मानें तो सब्जी व फल दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शनिवार को हुई कार्रवाई के बाद अब कृषि उपज मण्डी में स्थित सब्जी विक्रेताओं का दुकानों में भी निरीक्षण किया जाएगा। यही नहीं गढ़ा, गोरखपुर, गोहलपुर, यादव कॉलोनी, रांझी, सदर, ग्वारीघाट, इंदिरा मार्केट आदि स्थानों पर स्थित फल व सब्जी मण्डियों में भी कार्रवाई हो सकती है।
Created On :   16 July 2017 12:57 AM IST