आरएसएस में प्रांतीय स्तर पर हो सकता है फेरबदल, कई प्रचारकों का बदलेगा क्षेत्र
- आरएसएस में प्रांतीय स्तर पर हो सकता है फेरबदल
- कई प्रचारकों का बदलेगा क्षेत्र
नई दिल्ली, 12 फरवरी(आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की बेंगलुरु में होने जा रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद प्रांतीय स्तर पर प्रचारकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल हो सकता है। यह जानकारी संघ सूत्र बता रहे हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बार फेरबदल का दायरा अखिल भारतीय स्तर की जगह निचले स्तर पर ही होने की संभावना है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 15 से 17 फरवरी के बीच जनसेवा विद्या केंद्र में होने वाली इस बैठक के लिए संघ के सभी शीर्ष पदाधिकारी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की सर्वोच्च निर्णायक संस्था होती है। हर साल एक बार अमूमन मार्च में होने वाली इस बैठक में संगठन को लेकर तमाम तरह के फैसले होते हैं। इसमें प्रचारकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल से लेकर संघ के तीन दर्जन से अधिक सहयोगी संगठनों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलने आदि से जुड़े निर्णय लिए जाते हैं। इसके अलावा इस बैठक में संघ परिवार के सभी संगठनों की साल भर अर्जित उपलब्धियों का भी लेखा-जोखा पेश होता है। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव भी पास होते हैं।
संघ के सर संघचालक मोहन भागवत, सह कार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी, सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य के निर्देशन में तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संघ व उसके 36 सहयोगी संगठनों के 14 सौ से अधिक पदाधिकारी भाग लेंगे। आरएसएस शुक्रवार को बेंगलुरु में प्रेस कांफ्रेंस कर इस बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देगा।
-- आईएएनएस
Created On :   12 March 2020 10:31 PM IST