'पाक की आतंकी नीति का सबूत है सलाहुद्दीन का बयान'

Salahuddins remarks proof of Pak policy of cross-border : External Affairs Ministry
'पाक की आतंकी नीति का सबूत है सलाहुद्दीन का बयान'
'पाक की आतंकी नीति का सबूत है सलाहुद्दीन का बयान'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए भारत ने सोमवार को कहा कि हिज्बुल के आतंकी सैयद सलाहुद्दीन का भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देना और पाकिस्तान से मदद मिलने का कबूलनामा इस्लामाबाद की सीमापार आतंकवाद की नीति का सबूत है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने वैश्विक आतंकी सलाहुद्दीन द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि उसका कबूलनामा पाकिस्तान द्वारा पड़ोसियों के खिलाफ अपनाई जा रही आतंक की नीति की पुष्टि करता है।

बागले ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद की अपनी नीति को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय संकल्पों के तहत अपने दायित्वों को पूरा करना चाहिए और अपने नियंत्रण में आने वाले सभी क्षेत्रों से आतंकी गतिविधियों को रोकना चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सलाहुद्दीन ने कहा था कि वह भारत में कभी भी और कहीं भी हमला कर सकता है और आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान में हथियारों का बंदोबस्त करना उसके लिए आसान है।

Created On :   4 July 2017 12:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story