एससी मोर्चा ने फूंका सांसद सिंधिया का पुतला

SC Front burns Scindias effigy
एससी मोर्चा ने फूंका सांसद सिंधिया का पुतला
एससी मोर्चा ने फूंका सांसद सिंधिया का पुतला

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल पिछले दिनों अशोक नगर विधायक गोपीलाल जाटव ने जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण किया था। गुना सांसद ज्योतिरादित्य ने इस पर भवन को अशुद्ध और अपवित्र बता दिया था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक गोपीलाल के हाथों से लोकार्पण होने के बाद ट्रामा सेंटर को अशुद्ध और अपवित्र करार दिया था, इसके बाद गंगा जल और दूध से दोबारा धोकर उसका लोकार्पण किया था। इसी का विरोध करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सांसद ज्योतिरादित्य का पुतला जलाते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार दलित को देश का राष्ट्रपति बना रही है, वहीं कांग्रेस दलितों का अपमान कर रहे है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का पुतल फूंका और जमकर नारेबाजी की।

Created On :   25 July 2017 10:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story