मोदी के साथ नीरव के मंच साझा करने पर शत्रु बोले- क्या PMO सो गया था?
डिजिटल डेस्क, पटना। बीजेपी नेता और बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नीरव मोदी द्वारा दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम पर पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर सवाल खड़े किए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के साथ मंच कौन साझा करेगा यह PMO पहले ही तय कर लेता है, फिर नीरव मोदी के समय क्या PMO सो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें तो कभी पीएम मोदी के साथ मंच पर आने की अनुमति नहीं दी गई फिर ऐसे घोटालेबाज को यह इजाजत कैसे मिल जाती है। यह ध्यान देने वाली बात है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस सम्बंध में एक के बाद एक 3 ट्वीट कर PMO पर निशाने साधे। उन्होंने लिखा, "PMO द्वारा अप्रूव लिस्ट में नाम न होने के कारण मुझे कई बार सरकारी कार्यक्रमों में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने की अनुमति नहीं मिली। मेरे संसद क्षेत्र पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भी, मुझे (पटना का मौजूदा सांसद) और कई पूर्ववर्ती छात्रों (यशवंत सिन्हा समेत कई लोग) को उनके साथ मंच पर नहीं बुलाया गया।" उन्होंने लिखा, "मंत्रालय कहता है कि नीरव मोदी दावोस में इनवाइट नहीं था, तो वह मंच पर कैसे पहुंच गया। मैं इस बात पर ध्यान दिलाना चाहता हूं कि पीएम मोदी के साथ मंच कौन साझा करेगा यह PMO पहले ही तय कर लेता है, तो फिर नीरव मोदी के समय क्या PMO सो गया था या फिर नीरव मोदी के कुंडली पर आसन मारकर बैठा था।"
Dear Sir. In many official functions, including MY OWN Patna University Centenary Celebration, I, the sitting MP of Patna, was not allowed (along with luminous alumni Yashwant Sinha others) to be on the dias with the PM, since we were not on the "list" approved by PMO...1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 20, 2018
According to our Ministry, Nirav Modi was not invited to Davos!! But he was very much with you on the dias.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 20, 2018
I just want to be enlightened!!
Was the "ever so vigilant PMO" sleeping this time? Or did it dive deep like always into the "Kundli" of Nirav...and still...2>3
allowed him to be with you your August group. Do enlighten the nation please!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 20, 2018
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के अपनी पार्टी बीजेपी से लंबे वक्त से अच्छे रिश्ते नहीं चल रहे हैं। वे अपने ट्वीट के जरिए लगातार बीजेपी हाईकमान को निशाना बनाते रहे हैं।
Created On :   20 Feb 2018 5:06 PM IST