शिवसेना ने बांटी 'घोटालेबाज बीजेपी' बुकलेट, गिनाए सरकार के 'घोटाले'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और सत्ता में भागीदार शिवसेना के बीच की खाई अब और ज्यादा बढ़ गई है। हमेशा बीजेपी पर हमलावर रवैया अपनाने वाली शिवसेना ने इस बार बीजेपी पर अब तक का सबसे तेज हमला किया है। असल में, इस बार शिवसेना ने महाराष्ट्र में फडनवीस सरकार के 3 साल पूरे होने पर एक बुकलेट बांटी है, जिसका टाइटल है "घोटालेबाज बीजेपी"। इस बुकलेट में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के नाम और उनके घोटालों के बारे में बताया गया है।
शिवसेना अध्यक्ष के सामने बंटी बुकलेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "घोटालेबाज बीजेपी" बुकलेट को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर "मातोश्री" में पार्टी वर्कर्स को डिस्ट्रीब्यूट किया गया। इस दौरान उद्धव ठाकरे भी वहां मौजूद थे। ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है। शिवसेना की इस बुक में बीजेपी के उन नेताओं के नाम हैं, जिन पर करप्शन के आरोप हैं। इस बुकलेट में एक साइड बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की फोटो लगी है, जिसके नीचे जमीन घोटाले का जिक्र है। वहीं दूसरी साइड एजुकेशन मिनिस्टर विनोद तावड़े की फोटो है और इसके नीचे फायर टेंडर घोटाले का जिक्र किया गया है।
बीजेपी के 10 बड़े नेताओं के नाम
शिवसेना की इस बुकलेट में बीजेपी के 10 बड़े नेताओं के नाम दिए गए हैं। इसके साथ ही इन नेताओं पर लगे करप्शन के आरोपों के बारे में बताया गया है। इस बुकलेट में चिक्की घोटाला, जमीन घोटाला, व्यापमं, कारगिल, खाण, बैंक, एलईडी बल्ब जैसे कई घोटालों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही इसमें किरीट सौमय्या और मुंबई बीजेपी प्रेसिडेंट आशीष शेलार, विष्णु सरवा, प्रवीण दारेकर, जयकुमार रावल, चंद्रशेखर बावनकुले, रजित पाटिल और संभाजी पाटिल निलंगेकर जैसे नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इस बुकलेट में तुअर दाल की खरीद में करप्शन का आरोप झेल रहे फू़ड एंड सिविल सप्लाय मिनिस्टर गिरीश महाजन का नाम भी शामिल है।
बढ़ेगी फडनवीस की मुसीबत
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस की सरकार को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में सरकार इन 3 सालों में किए अपने कामों और उपलब्धियों को जनता के बीच बताने जा रही है। हमेशा साथ रहकर भी विपक्ष की भूमिका निभाने वाली शिवसेना ने ये बुकलेट जारी करके फडनवीस सरकार के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। कहा जा रहा है कि शिवसेना ने इस बुकलेट में बीजेपी नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह पर भी हमला बोला है। बता दें कि हाल ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने शिवसेना पर "दोहरी भूमिका" निभाने का आरोप लगाया था।
ममता से की है उद्धव ने मुलाकात
वहीं गुरुवार को ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी से मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से सियासत भी गरमा गई, क्योंकि एक तरफ जहां शिवसेना अपनी ही सरकार को घेरने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ ममता भी मोदी की घोर विरोधी हैं। मीटिंग में दोनों के बीच GST और नोटबंदी को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ में थे।
Created On :   3 Nov 2017 8:32 AM IST