'क्या पुलिसकर्मियों के वेश में हत्यारे तोगड़िया तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे'

Shiv Sena target PM Modi and Amit Shah over Praveen Togadia issue
'क्या पुलिसकर्मियों के वेश में हत्यारे तोगड़िया तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे'
'क्या पुलिसकर्मियों के वेश में हत्यारे तोगड़िया तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवीण तोगड़िया द्वारा उनकी हत्या की साजिश रचे जाने संबंधी दावों पर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से स्पष्टीकरण मांगा है। शिवसेना ने अमित शाह और पीएम मोदी को इस मामले में निशाने पर लेते हुए कहा है कि जब भारत में हिंदुत्व समर्थक लोगों को अपनी जान का भय हो, तो मोदी और अमित शाह को सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए। शिवसेना ने यह भी कहा है, "राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को विहिप प्रमुख प्रवीण तोगड़िया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम भेजे जाने की कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में जांच होनी चाहिए कि ये पुलिसकर्मी कौन थे? क्या पुलिकर्मियों के वेश में हत्यारे तोगड़िया तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे?"

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में लिखा है, "अपने तेज-तर्रार भाषणों के लिए पहचाने जाने वाले तोगड़िया जैसे नेता को आंसू बहाते और अपने जीवन के लिए भयभीत देखकर हैरानी होती है। मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से खुद उनकी पार्टी के ही बड़े नेता हाशिये पर धकेल दिए गए हैं। एल के आडवाणी समेत कई लोगों की आवाज बंद हो गई है।"

संपादकीय में लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने सामने आकर न्यायपालिका के प्रशासन में हो रही अनियमितता का आरोप लगाया तो उन्हें कांग्रेस के एजेंट और राष्ट्र विरोधी करार दिया गया। अब यह देखना होगा कि प्रवीण तोगड़िया जो कि खुद एक हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी चेहरा हैं, उन्हें बीजेपी क्या उपाधि देती है।

संपादकीय में यह भी लिखा गया है कि हिंदुत्ववादी नेताओं में वीर सावरकर और बालासाहेब ठाकरे बड़े नाम रहे हैं। इन नेताओं ने कभी आंसू नहीं बहाए। आश्चर्य की बात है कि हिंदुत्ववादी नेता के रूप में पहचाने जाने वाले तोगड़िया की हालत ऐसी है कि उन्हें आंसू बहाने पड़े। शिवसेना ने यह भी दावा किया कि शिवसेना ने हिंदुत्व की लड़ाई कभी गुरिल्ला तरीके से नहीं लड़ी। पार्टी के लिए हिंदुत्व कोई खेल या राजनीति करने का जरिया नहीं बल्कि राष्ट्र धर्म है।

Created On :   18 Jan 2018 6:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story