एनडीटीवी ने कहा, 'नहीं बिक रहे हैं हम', स्‍पाइसजेट ने भी कहा 'बकवास'

SpiceJets Ajay Singh set to take control of NDTV
एनडीटीवी ने कहा, 'नहीं बिक रहे हैं हम', स्‍पाइसजेट ने भी कहा 'बकवास'
एनडीटीवी ने कहा, 'नहीं बिक रहे हैं हम', स्‍पाइसजेट ने भी कहा 'बकवास'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) में स्‍पाइसजेट के सह-संस्‍थापक अजय सिंह की बड़ी हिस्‍सेदारी की खबर आ रही है। सुबह से ही यह खबर चल रही है कि एनडीटीवी के सबसे ज्‍यादा शेयर अजय सिंह के पास होंगे और एनडीटीवी का मालिकाना हक भी उन्हीं के हाथ में होगा। लेकिन शाम होते-होते एनडीटीवी समूह की ओर से भी बयान आ गया है कि यह मात्र अफवाह है, हम नहीं बिक रहे हैं। जब इस बारे में स्‍पाइसजेट के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्‍होंने भी इस खबर को बकवास बताया।

दरअसल इंडियन एक्‍सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक एनडीटीवी समूह के 40% शेयर अब स्‍पाइसजेट के चेयनमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर अजय सिंह के पास चले जाएंगे। इसके बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास कंपनी के 20% शेयर बचेंगे। इस हिसाब से अजय सिंह के पास एनडीटीवी के सबसे ज्‍यादा शेयर होंगे और एनडीटीवी का मालिकाना हक अजय सिंह के हाथ में होगा। इस तरह की खबरें सुबह से चल रहीं थी।

खबर के अनुसार नई डील में 40 प्रतिशत शेयर अजय सिंह के पास जाने के बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास करीब 21 फीसदी शेयर बचेंगे। बताया जा रहा है कि सौदा 600 करोड़ रुपये में हुआ है। इस सौदे के बाद रॉय दंपति को 100 करोड़ रुपये नकद मिलने की उम्‍मीद है। मगर यह खबर शाम होते-होते तक निराधार साबित हुई।

आपको बता दें कि एनडीटीवी के संस्‍थापक और आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय एक मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। स्‍पाइसजेट के मालिक अजय सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की कोर टीम में शामिल थे। "अबकी बार मोदी सरकार" का नारा देने का श्रेय भी अजय सिंह को ही दिया जाता है।

Created On :   22 Sept 2017 12:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story