स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार शिमला में वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करेंगे
- स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार शिमला में वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करेंगे
शिमला, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने शनिवार को भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने का काम स्टे्च्यू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार को देने का निर्णय लिया है।
पद्म भूषण व पद्म श्री से सम्मानित राम वंजी सुतार इस प्रतिमा को स्थापित करेंगे।
राम वंजी सुतार ही 182 मीटर के स्टे्च्यू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार थे। इसके अलावा उन्होंने राजनेताओं की करीब 50 प्रतिमाओं का निर्माण किया है।
कैबिनेट बैठक में, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वर्ष 2020-21 के लिए 50 लाख रुपये के फंड को विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना में बहाल करने की मंजूरी दी गई।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 25 लाख रुपये की पहली किश्त अक्टूबर में जारी होगी और इस बाबत दूसरी किश्त पंचायत राज संस्थानों के लिए चुनावों के बाद जारी की जाएगी।
आरएचए/एएनएम
Created On :   26 Sept 2020 5:30 PM IST